राज्यसभा सदस्य नरसिम्हा राव ने कोविड टीका लगवाया

By भाषा | Published: March 22, 2021 01:52 PM2021-03-22T13:52:41+5:302021-03-22T13:52:41+5:30

Rajya Sabha member Narasimha Rao gets Kovid vaccine | राज्यसभा सदस्य नरसिम्हा राव ने कोविड टीका लगवाया

राज्यसभा सदस्य नरसिम्हा राव ने कोविड टीका लगवाया

नोएडा, 22 मार्च राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने सोमवार को यहां जिला अस्पताल में कोविड टीका लगवाया। राव के अलावा उनकी पत्नी और सास ने भी कोविड टीके लगवाए।

राव ने टीका लगवाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं, लेकिन लोगों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से बचाव व टीकाकरण के बेहतर उपाय किए गए हैं।

सांसद ने उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि सरकार अभी ऐसा कोई कदम उठाने नहीं जा रही है।

इस बीच जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 29 नए मरीज मिले हैं। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक मरीज के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छु्ट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 130 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के कारण 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajya Sabha member Narasimha Rao gets Kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे