rajya sabha live: भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा- CAA पर भ्रम फैलाया जा रहा है, दिल्ली हिंसा को भड़काया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2020 06:22 PM2020-03-12T18:22:20+5:302020-03-12T18:22:20+5:30

दिल्ली में पिछले माह हुई हिंसा को लेकर राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा पर ‘‘सांप्रदायिक वायरस’’ फैलाने का आरोप लगाया तथा इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

rajya sabha live: BJP MP Bhupendra Yadav said - confusion is being spread on CAA, Delhi violence was instigated | rajya sabha live: भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा- CAA पर भ्रम फैलाया जा रहा है, दिल्ली हिंसा को भड़काया गया

दिल्ली हिंसा पर पक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा।

Highlightsभाषणों के कारण दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को कथित रूप से भड़काया गया। दिल्ली पुलिस बल के पास 87 हजार कर्मी हैं किंतु दुर्भाग्यवश दंगों पर काबू नहीं पाया जा सका।

नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा पर संसद में बहस जारी है। भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि CAA पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। भाषणों के कारण दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को कथित रूप से भड़काया गया।

“ये कौन लोग हैं जो आजादी की मांग कर रहे हैं? क्या इन्हें अब तक आजादी नहीं मिली? पहले इस आजादी में अंदर आये माओवादी, फिर अंदर घुसे नक्सलवादी, फिर जिहादी, फिर बगदादी और फिर इसमें आये जल्लादी!”

दिल्ली में पिछले माह हुई हिंसा को लेकर राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा पर ‘‘सांप्रदायिक वायरस’’ फैलाने का आरोप लगाया तथा इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की। साथ ही, विपक्ष ने आशंका जतायी कि सरकार द्वारा घोषित विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में कहीं पीड़ितों को ही आरोपी न बना दिया जाए।

दिल्ली के कुछ भागों में हाल की कानून और व्यवस्था की स्थिति की चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली जल रही थी तो प्रधानमंत्री 70 घंटे तक चुप रहे तथा पुलिस सबूतों को नष्ट करने और दंगाइयों की मदद करने में व्यस्त थी। सदन में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए सिब्बल ने कहा कि नफरत फैलाने के भाषण देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गयी।

उन्होंने दावा किया इन भाषणों के कारण दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को कथित रूप से भड़काया गया। उन्होंने भारतीय संविधान का उल्लेख करते हुए सरकार से कहा, ‘‘आप गायों की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं किंतु मनुष्यों के लिए नहीं। क्या हमें मनुष्यों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक और अनुच्छेद लाने की जरूरत है।’’ दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा फैलने की तुलना विश्व भर में कोरोना वायरस के प्रसार से करते हुए पूर्व कानून मंत्री ने कहा, ‘‘इस वायरस की जड़ें हम जानते...इसकी साजिश किसने रची...गृह मंत्री ने पुलिसकर्मियों द्वारा सीसीटीवी तोड़ने के फुटेज देखे होंगे।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस बल के पास 87 हजार कर्मी हैं किंतु दुर्भाग्यवश दंगों पर काबू नहीं पाया जा सका। सिब्बल ने यह भी आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमेरिका से आये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में लगे हुए थे और उन्होंने दिल्ली में दंगों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को यह मालूम था कि क्या हो रहा है, किंतु दिल्ली पुलिस कुछ भी नहीं जानती थी। ’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 25 फरवरी को सरकार की एक विज्ञप्ति में दिल्ली दंगों को ‘‘स्वत: स्फूर्त’’ बताया गया जबकि बुधवार को गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि यह एक साजिश थी।

उन्होंने कहा कि इस फसाद में जान गंवाने वाले 53 लोगों में से 34 एक समुदाय के थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक तानेबाने को नुकान पहुंचाने वाले जिन तत्वों ने हिंसा फैलायी, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में देरी क्यों की जा रही है। सिब्बल ने दिल्ली दंगों की जांच एसआईटी से कराने की सरकार की घोषणा पर संदेह जताते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि इस जांच की रिपोर्ट में पीड़ितों को ही दोषी न ठहरा दिया जाए और फसाद करने वालों को बचा लिया जाए। 

Web Title: rajya sabha live: BJP MP Bhupendra Yadav said - confusion is being spread on CAA, Delhi violence was instigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे