Rajya Sabha: जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली राज्यसभा के लिए मनोनीत, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 10, 2022 10:45 PM2022-09-10T22:45:36+5:302022-09-10T23:24:23+5:30

जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं।

Rajya Sabha Jammu & Kashmir Gulam Ali President Droupadi Murmu appoints Ministry of Home Affairs in a notification | Rajya Sabha: जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली राज्यसभा के लिए मनोनीत, जानें

जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। 

Highlights12 को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं।गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है। 

नई दिल्लीः केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम गुलाम अली खटाना को राज्यसभा के लिए नामित किया है। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्त पर मुहर लगाई है। यह संभवत: पहली बार है, जब किसी गुर्जर मुस्लिम को मनोनीत सदस्य के रूप में उच्च सदन में भेजा गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (एक) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जो उसी अनुच्छेद के खंड (3) में शामिल है, राष्ट्रपति एक मनोनित सदस्य के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुई जगह को भरने के लिए गुलाम अली को राज्यसभा के लिए नामित करती हैं।’’

इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने से पहले इस समुदाय का विधायी निकायों में बहुत कम प्रतिनिधित्व था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद-370 को निरस्त कर दिया था और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

अनुच्छेद-370 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था। राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं और 238 राज्य से चुने जाते हैं और 12 को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग ने गुलाम अली को नामांकन के लिए बधाई दी। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विशेष रूप से गुजर समुदाय के लिए बहुत अच्छा क्षण है।

मुझे यकीन है कि वह वहां के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने नियुक्ति की सराहना की। इसे एक "महत्वपूर्ण कदम" बताया। राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर जम्मू-कश्मीर से गुर्जर मुस्लिम गुलाम अली को राज्यसभा के लिए नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बधाई दी। बीएल संतोष ने ट्वीट कर बधाई दी।

Web Title: Rajya Sabha Jammu & Kashmir Gulam Ali President Droupadi Murmu appoints Ministry of Home Affairs in a notification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे