Rajya Sabha Elections: 57 राज्यसभा सीट, 15 राज्य और 10 जून को मतदान, यूपी में 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 6-6 सीट पर वोटिंग, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 12, 2022 05:52 PM2022-05-12T17:52:24+5:302022-05-12T17:53:54+5:30

Rajya Sabha elections: निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। जून और अगस्त महीने के बीच इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Rajya Sabha elections Polls 57 seats across 15 states June 10 says Election Commission Uttar Pradesh 11 Maharashtra and Tamil Nadu 6 each | Rajya Sabha Elections: 57 राज्यसभा सीट, 15 राज्य और 10 जून को मतदान, यूपी में 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 6-6 सीट पर वोटिंग, जानें सबकुछ

57 सीटों में से बीजेपी के पास 23 सीटें हैं और आठ पर कांग्रेस का कब्जा है।

Highlightsपंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे।सबसे ज्यादा 11 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं।महाराष्ट्र और तमिलनाडु के छह-छह सदस्य इस अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Rajya Sabha elections: निर्वाचन आयोग ने कहा कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से ये चुनाव अहम होंगे। मनोनीत सांसदों की सात सीटें भी खाली हैं। सबसे ज्यादा 11 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के छह-छह सदस्य इस अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिन अन्य सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें पांच बिहार से, चार-चार आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से हैं। तीन-तीन सदस्य मध्य प्रदेश और ओड़िशा से हैं।

सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में दो-दो सदस्य तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और हरियाणा से हैं जबकि एक सदस्य उत्तराखंड से है। इन चुनावों की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी जबकि मतदान 10 जून को होगा। 57 सीटों में से बीजेपी के पास 23 सीटें हैं और आठ पर कांग्रेस का कब्जा है।

बाकी अन्य दलों के बीच बंटे हुए हैं। इस चरण के बाद एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ताकत बढ़ना तय है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और वे फिर से चुनाव के लिए तैयार होंगे।

कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश और कपिल सिब्बल तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश चंद्र मिश्र प्रमुख हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल 21 जून से एक अगस्त के बीच समाप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 

पिछले महीने, भाजपा द्विवार्षिक चुनावों के बाद संसद के ऊपरी सदन में 100 का आंकड़ा पार करने में सफल रही, 1990 के बाद ऐसा करने वाली पहली पार्टी बन गई। राज्यसभा में 245 सदस्य हैं। बहुमत के लिए 123 अंक जरूरी है।

Web Title: Rajya Sabha elections Polls 57 seats across 15 states June 10 says Election Commission Uttar Pradesh 11 Maharashtra and Tamil Nadu 6 each

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे