Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, लिस्ट में निर्मला सीतारमण सहित 16 कैंडिडेट्स के नाम

By रुस्तम राणा | Published: May 29, 2022 07:34 PM2022-05-29T19:34:39+5:302022-05-29T19:56:02+5:30

राज्य सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को क्रमश: महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।

Rajya Sabha Election BJP releases its list of candidates for elections to the Rajya Sabha, Nirmala Sitharaman, Piyush Goyal and others | Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, लिस्ट में निर्मला सीतारमण सहित 16 कैंडिडेट्स के नाम

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, लिस्ट में निर्मला सीतारमण सहित 16 कैंडिडेट्स के नाम

नई दिल्ली: राज्य सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है। रविवार को पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट में केंद्रीय वित्तमंत्री और पीयूष गोयल सहित 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने पीयूष गोयल को महाराष्ट्र तो निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा कविता पाटीदार को मध्य प्रदेश से राज्य सभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी ने कर्नाटक से सीतारमण के अलावा जग्गेश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं महाराष्ट्र से पीयूष गोयल के अलावा लिस्ट में डॉ अनिल सुखदेवराव बोंडे पार्टी के उम्मीदवार हैं।

वहीं राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ राधामोहन अग्रवाल, सुरंद्र सिंह नागर, बाबू राम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को कैंडिडेट बनाया गया है। जबकि हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

उत्तराखंड से राज्य सभा के लिए डॉ कल्पना सैनी पार्टी की उम्मीदवार हैं। वहीं बिहार में सतीश चंद्र दूबे और शंभू शरण पटेल को पार्टी ने राज्यसभा में भेजने की घोषणा की है।   

राज्य सभा चुनाव के लिए बीजेपी के 16 कैंडिडेट

1. पीयूष गोयल (महाराष्ट्र) 
2. डॉ अनिल सुखदेवराव बोंडे (महाराष्ट्र) 
3. सीतारमण (कर्नाटक)
4. जग्गेश (कर्नाटक)
5. कविता पाटीदार (मध्य प्रदेश)
6. लक्ष्मीकांत वाजपेयी (उत्तर प्रदेश)
7. डॉ राधामोहन अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)
8. सुरंद्र सिंह नागर (उत्तर प्रदेश)
9. बाबू राम निषाद (उत्तर प्रदेश)
10. दर्शना सिंह (उत्तर प्रदेश)
11. संगीता यादव (उत्तर प्रदेश)
12. घनश्याम तिवारी (राजस्थान) 
13. सतीश चंद्र दूबे (बिहार)
14. शंभू शरण पटेल (बिहार)
15. डॉ कल्पना सैनी (उत्तराखंड)
16. कृष्ण लाल पंवार (हरियाणा)

Web Title: Rajya Sabha Election BJP releases its list of candidates for elections to the Rajya Sabha, Nirmala Sitharaman, Piyush Goyal and others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे