Rajya Sabha Election 2022: दो बार राज्यसभा भेजा, जदयू का अध्यक्ष बनाया, केंद्र सरकार में मंत्री हैं, आरसीपी सिंह पर बोले सीएम नीतीश...

By एस पी सिन्हा | Published: May 30, 2022 05:52 PM2022-05-30T17:52:33+5:302022-05-30T17:53:27+5:30

Rajya Sabha Election 2022: जदयू और भाजपा प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे थे.

Rajya Sabha Election 2022 Bihar CM Nitish Kumar Union Min RCP Singh IAS officer sent Rajya Sabha twice party's president minister in Central Govt | Rajya Sabha Election 2022: दो बार राज्यसभा भेजा, जदयू का अध्यक्ष बनाया, केंद्र सरकार में मंत्री हैं, आरसीपी सिंह पर बोले सीएम नीतीश...

जदयू में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कहा कि पार्टी में सर्वसम्मति से खीरू महतो को टिकट दिया गया है.

Highlightsजदयू से खीरू महतो ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है.भाजपा और जदयू के बड़े नेता शामिल हुए. भाजपा प्रत्याशियों का कुछ कागजात को लेकर आज नामांकन नहीं हो पाया है.

Rajya Sabha Election 2022: केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्‍यसभा टिकट नहीं दिए जाने के मामले पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह तब से हमारे साथ हैं, जब वह आईएएस अधिकारी थे, उन्हें दो बार राज्यसभा भेजा जा चुका है. पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया गया था. वर्तमान में वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं. इसलिए उन्हें ये सभी अवसर मिले हैं. 

नीतीश कुमार ने कहा की पार्टी में सभी लोग एकजुट हैं. जो पुराने साथी हैं उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. जदयू में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कहा कि पार्टी में सर्वसम्मति से खीरू महतो को टिकट दिया गया है. वहीं आरसीपी के केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा देने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. अभी उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है.

आरसीपी को लेकर उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह मिलने के लिए आये थे. किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. दरअसल, आज जदयू और भाजपा प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे थे. जदयू से खीरू महतो ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. जबकि भाजपा प्रत्याशियों का कुछ कागजात को लेकर आज नामांकन नहीं हो पाया है. इस दौरान भाजपा और जदयू के बड़े नेता शामिल हुए. 

Web Title: Rajya Sabha Election 2022 Bihar CM Nitish Kumar Union Min RCP Singh IAS officer sent Rajya Sabha twice party's president minister in Central Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे