राज्यसभा ने दी तीन श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी दी, अभिनेत्री के आरोपों के बाद निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, यहां पढ़ें दो बजे तक खबरें

By भाषा | Published: September 23, 2020 03:13 PM2020-09-23T15:13:03+5:302020-09-23T15:13:38+5:30

संसद ने बुधवार को तीन प्रमुख श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी दे दी, जिनके तहत कंपनियों को बंद करने की बाधाएं खत्म होंगी और अधिकतम 300 कर्मचारियों वाली कंपनियों को सरकार की इजाजत के बिना कर्मचारियों को निकालने की अनुमति होगी।

Rajya Sabha approves three Labor Reform Bills, FIR filed against director Anurag Kashyap after allegations by actress, read here all day's big news | राज्यसभा ने दी तीन श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी दी, अभिनेत्री के आरोपों के बाद निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, यहां पढ़ें दो बजे तक खबरें

कोविड-19 महामारी के बीच 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5.9 प्रतिशत की कमी का अनुमान

Highlightsसंसद ने दी तीन श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी संसद ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक को मंजूरी दी

नयी दिल्ली: बुधवार को दोपहर ढाई बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

संसद15 श्रम संहिता रास संसद ने दी तीन श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी नयी दिल्ली, संसद ने बुधवार को तीन प्रमुख श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी दे दी, जिनके तहत कंपनियों को बंद करने की बाधाएं खत्म होंगी और अधिकतम 300 कर्मचारियों वाली कंपनियों को सरकार की इजाजत के बिना कर्मचारियों को निकालने की अनुमति होगी।

संसद13 कश्मीर भाषा रास संसद ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक को मंजूरी दी नयी दिल्ली, संसद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें पांच भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, कश्मीरी और डोगरी को केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा का दर्जा देने का प्रावधान है।

दिल्ली दि4 वायरस लीड मामले भारत में कोविड-19 के मामले 56 लाख के पार नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, इनमें से 45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

दि12 अदालत दिल्ली मीडिया पालघर घटना संबंधी कार्यक्रम के खिलाफ शिकायत पर दो सप्ताह में करे फैसला: अदालत ने केंद्र से कहा नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र से कहा कि वह 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की गई दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या के मामले संबंधी कार्यक्रम प्रसारित करने को लेकर एक मीडिया हाउस के खिलाफ दायर शिकायत पर दो सप्ताह के अंदर कोई फैसला करे।

दि10 विपक्ष कोविंद कृषि विधेयकों और सांसदों के निलंबन के मुद्दों पर राष्ट्रपति से मिलेंगे आजाद नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद कृषि विधेयकों और ऊपरी सदन के आठ सांसदों के निलंबन के मुद्दों पर बुधवार को शाम पांच बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे।

प्रादे24 महाराष्ट्र कश्यप प्राथमिकी अभिनेत्री के आरोपों के बाद निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मुम्बई, अभिनेत्री पायल घोष के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद मुम्बई पुलिस ने फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

वि8 अमेरिका बाइडेन भारत (रिपीट) नियम-कायदे वाले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और अमेरिका के साझे हित हैं: बाइडेन वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि नियम-कायदे वाले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत एवं अमेरिका के मजबूत साझे हित हैं, जहां चीन समेत कोई भी किसी को धमकाए नहीं।

वि3 संरा भारत तुर्की कश्मीर तुर्की के राष्ट्रपति की जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणियां ‘‘ पूर्णत: अस्वीकार्य’’ : भारत संयुक्त राष्ट्र, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय चर्चा में जम्मू-कश्मीर पर की गई तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की टिप्पणियों को ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ बताते हुए कहा कि अंकारा को दूसरे देशों की सम्प्रभुता का सम्मान करना चाहिए और अपनी खुद की नीतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए।

अर्थ7 संरा भारत अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के बीच 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5.9 प्रतिशत की कमी का अनुमान: संरा संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020 के दौरान 5.9 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है और चेतावनी दी गई कि वृद्धि अगले साल भी पटरी पर लौट सकती है, लेकिन संकुचन के चलते स्थाई रूप से आय में कमी होने की आशंका है।

अर्थ4 केकेआर लीड रिलायंस रिटेल केकेआर 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स में करेगी 5,550 करोड़ रुपए का निवेश नयी दिल्ली, वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उसमें 5,550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

खेल5 खेल आईपीएल धोनी गंभीर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना मोर्चे से अगुवाई नहीं : धोनी पर बरसे गंभीर नयी दिल्ली, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरने वाले महेंद्र सिंह धोनी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धोनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुवाई नहीं की।

खेल1 खेल चेन्नई प्रतिक्रिया चौदह दिन के पृथकवास से बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं मिल सका : धोनी शारजाह, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पृथकवास में बिताये गये 14 दिन अब भी अखर रहे हैं लेकिन उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को मिली 16 रन की हार के लिये अपने स्पिनरों को जिम्मेदार ठहराया। 

Web Title: Rajya Sabha approves three Labor Reform Bills, FIR filed against director Anurag Kashyap after allegations by actress, read here all day's big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे