रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकी संगठन इस समय नेतृत्व और संसाधनों के संकट का सामना कर रहे हैं

By भाषा | Published: July 8, 2019 03:15 PM2019-07-08T15:15:06+5:302019-07-08T15:15:06+5:30

सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि राज्य में पुलवामा आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अभी कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही गृह मंत्री इसके बारे में सदन को सूचित कर सकेंगे।

Rajnath Singh said the terrorist organizations are facing the crisis of leadership and resources at this time. | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकी संगठन इस समय नेतृत्व और संसाधनों के संकट का सामना कर रहे हैं

सिंह ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Highlightsसेना राज्य में आतंकी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सुरक्षा बल, राज्य पुलिस बल और खुफिया तंत्र के बीच बेहतर तालमेल कायम कर रही है।आतंकी हमलों और सामरिक कार्रवाई में 2018 में सेना के 12 जवान शहीद हुये। जबकि 2017 में यह संख्या 13 और 2016 में छह थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की सजग निगरानी और प्रभावी कार्रवाई के कारण राज्य में सक्रिय आतंकवादी संगठन नेतृत्व और संसाधनों के संकट में घिर गये हैं।

सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि राज्य में पुलवामा आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अभी कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही गृह मंत्री इसके बारे में सदन को सूचित कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सेना राज्य में आतंकी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सुरक्षा बल, राज्य पुलिस बल और खुफिया तंत्र के बीच बेहतर तालमेल कायम कर रही है। सिंह ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिसकी वजह से आतंकी संगठन इस समय नेतृत्व और संसाधनों के संकट का सामना कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने बताया कि आतंकी हमलों और सामरिक कार्रवाई में 2018 में सेना के 12 जवान शहीद हुये। जबकि 2017 में यह संख्या 13 और 2016 में छह थी। 

Web Title: Rajnath Singh said the terrorist organizations are facing the crisis of leadership and resources at this time.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे