‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा’ शहरों में राजकोट, इंदौर, नवी मुंबई शामिल; जानें राजधानी दिल्ली की रेटिंग

By भाषा | Published: May 19, 2020 01:53 PM2020-05-19T13:53:58+5:302020-05-19T14:38:08+5:30

जनवरी 2018 में शहर विकास मंत्रालय ने ‘स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल फॉर गार्बेज फ्री सिटी’ शुरू किया था.

Rajkot, Indore, Navi Mumbai among Centre''s ''5-star garbage-free'' cities; Delhi 3-star | ‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा’ शहरों में राजकोट, इंदौर, नवी मुंबई शामिल; जानें राजधानी दिल्ली की रेटिंग

इंदौर (पीटीआई फोटो)

Highlightsपिछली बार की तरह इस बार भी किसी शहर ने सेवन स्टार रेटिंग हासिल नहीं किया है।इन्दौर को दूसरी बार फाइव स्टार रेटिंग का दर्जा मिला है, उसे 700 अंक मिले हैं

केंद्र सरकार ने अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), राजकोट, सूरत, मैसूर, इंदौर और नवी मुंबई को मंगलवार को ‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा शहर’ घोषित किया। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करनाल, नयी दिल्ली, तिरुपति, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, भिलाई नगर और अहमदाबाद ‘तीन सितारा कूड़ा मुक्त रेटिंग’ वाले शहरों में हैं। वहीं दिल्ली छावनी, वडोदरा, रोहतक उन शहरों में शामिल हैं जिन्हें कूड़ा मुक्त होने के संबंध में एक सितारा दिया गया है। 

इंदौर को दोबारा मिला 5 स्टार रैंक

स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए देशभर में शहरों की  हुई रैंकिंग में  नवी मुंबई के साथ इंदौर को भी फिर से 5 स्टार रैंक मिली है। पिछली बार 3 शहरों को फाइव स्टार रैंक आई थी।  हालांकि इस बार भी कोई सेवन स्टार रैंकिंग हासिल नहीं कर पाया।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के सभी शहरों की स्टार रेटिंग की घोषणा की। इन्दौर को दूसरी बार फाइव स्टार रेटिंग का दर्जा मिला है। इसके लिए 700 अंक पहले से ही इंदौर के खाते में थे। इन्दौर के अलावा नवी मुंबई , मैसूर, सूरत, राजकोट, अंबिकापुर भी इस सूची में शामिल है। 

नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में सुंदरीकरण पर विशेष जोर दिया गया था और तीन बार अलग-अलग टीमें यहाँ जांच के लिए आई थी ।जिसमें अलग-अलग नंबर शहर के खाते में दर्ज हुए। हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी किसी शहर ने सेवन स्टार रेटिंग हासिल नहीं किया है।

Web Title: Rajkot, Indore, Navi Mumbai among Centre''s ''5-star garbage-free'' cities; Delhi 3-star

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे