UP News: राजीव कृष्ण यूपी के नए डीजीपी नियुक्त, प्रशांत कुमार कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 31, 2025 21:13 IST2025-05-31T21:11:48+5:302025-05-31T21:13:12+5:30

राजीव कृष्ण 1991 बैच के यूपी कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान में यूपी पुलिस में डीजी के पद पर तैनात हैं।

Rajiv Krishna appointed new DGP of UP, Prashant Kumar did not get extension | UP News: राजीव कृष्ण यूपी के नए डीजीपी नियुक्त, प्रशांत कुमार कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार

UP News: राजीव कृष्ण यूपी के नए डीजीपी नियुक्त, प्रशांत कुमार कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार

Highlightsवरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गयायह घटनाक्रम निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद हुआयोगी सरकार ने कुमार को सेवा विस्तार देने से मना कर दिया गया था

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। यह घटनाक्रम निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद हुआ है, जिन्हें सेवा विस्तार देने से मना कर दिया गया था। राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक कृष्णा अब उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। राजीव कृष्ण जून 2029 में रिटायर होंगे। उनकी देखरेख में ही अब यूपी में अगले साल पंचायत चुनाव और वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे।

कौन हैं राजीव कृष्ण? 

राजीव कृष्ण 1991 बैच के यूपी कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान में यूपी पुलिस में डीजी के पद पर तैनात हैं और डीजी विजिलेंस के पद पर कार्यरत थे। वे 2004 में आगरा में एसएसपी के पद पर चर्चा में रहे थे। आगरा एसएसपी रहते हुए उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। 

राजीव कृष्ण ने बीहड़ों में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की थी। 7 अगस्त 2007 को उन्हें डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया। 9 नवंबर 2010 को उन्हें आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया। 1 जनवरी 2016 को राजीव को एडीजी बनाया गया। इसके बाद पिछले महीने 1 फरवरी को उन्हें डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया। 

राजीव कृष्ण का जन्म 20 जून 1969 को हुआ था। वे यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने 1991 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुए।

यूपी में डीजीपी के यह दावेदार थे : 

यूपी में प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार न मिलने पर वर्ष 1990 बैच के आईपीएस डीजी होमगार्ड बीके मौर्या, एमके बशाल, दलजीत चौधरी, रेणुका मिश्रा, आलोक शर्मा डीजीपी बनाए जाने के दावेदार थे। सीएम योगी ने इन सारे अधिकारियों के बारे में विचार-विमर्श करने के बाद राजीव कृष्ण को डीजीपी बनाए जाने पर अपनी सहमति जताई।

Web Title: Rajiv Krishna appointed new DGP of UP, Prashant Kumar did not get extension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे