रजनीकांत की अस्पताल में स्वास्थ्य जांच
By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:33 IST2021-10-28T21:33:05+5:302021-10-28T21:33:05+5:30

रजनीकांत की अस्पताल में स्वास्थ्य जांच
चेन्नई, 28 अक्टूबर प्रख्यात फिल्म अभिनेता रजनीकांत का यहां के एक अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। रजनीकांत के नजदीकी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अभिनेता का जनसम्पर्क देखने वाले रियाज के. अहमद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह समय-समय पर की जाने वाली स्वास्थ्य जांच है। वह अभी जांच के लिए एक निजी अस्पताल में हैं।’’
सत्तर वर्षीय अभिनेता प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली आये थे और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।