रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, समर्थकों ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 31, 2017 18:41 IST2017-12-31T18:39:19+5:302017-12-31T18:41:27+5:30

रजनीकांत ने सुबह राजनीति में आने का ऐलान कर कहा कि मेरा राजनीति में आना निश्चित है। इस वक्त अगर मैं राजनीति में नहीं आया तो खुद को दोषी महसूस करूंगा। 

Rajinikanth fans bursting crackers and ffering prayers after announced his political entry | रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, समर्थकों ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

rajanikanth

सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को रानीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। इसके बाद तमिलनाडु में उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस बीच समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाईयां बाटीं और कई लोग अनोखे अंदाज में ईश्वर से प्रार्थना भी करते दिखाई दिए। वहीं, बॉलीवुड ने भी उनके इस कदम का स्वागत किया है।

उनके फैसले का अभिनेता कमल हासन, अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने स्वागत किया है। तमिलनाडु के ही कमल हासन भी राजनीति में आने की बात कह चुके हैं।

इससे पहले रजनीकांत ने सुबह राजनीति में आने का ऐलान कर कहा कि मेरा राजनीति में आना निश्चित है। इस वक्त अगर मैं राजनीति में नहीं आया तो खुद को दोषी महसूस करूंगा। 


'तमिलनाडु की राजनीति की दशा बेहद खराब'

रजनीकांत ने कहा कि इस वक्त मेरा राजनीति में आना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो तमिलानाडु के लोगों का दोषी हो जाऊंगा। इस वक्त तमिलनाडु की राजनीति की दशा बेहद खराब हो गई है। भारत के सारे प्रदेश हमारी राजनैतिक हालतों पर मजाक बना रहे हैं। अगर इस वक्त मैं राजनीति में नहीं आया तो यह उन लोगों के साथ धोखा होगा, जो मुझे चाहते हैं।

ये होंगे पार्टी के मंत्र

रजनीकांत ने कहा कि वह राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आ रहे हैं। 45 साल की उम्र में उनकी राजनीतिक सत्ता में रुचि नहीं थी और अब 70 की उम्र में कोई नहीं कह सकता कि उन्हें सत्ता की चाह है। कई पार्टियों वाले राज्य में राजनीतिक पार्टी का गठन और चुनाव लड़ना आसान कार्य नहीं है। यह गहरे समुद्र से मोती निकालने जैसा है। मेरी पार्टी के तीन मंत्र होंगे, सच्चाई, मेहनत और विकास।

'तमिलनाडु की सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

रजनीकांत ने साफ कर दिया है, उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनावों में तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मेरी पार्टी मुख्य रूप से जहां भी सत्ता का दुरुपोयग होगा, उसके खिलाफ खड़ी होगी। इस वक्त चारों ओर भ्रष्टाचार है, राजनीति का सिर्फ नाटक हो रहा है। ऐसे में किसी पार्टी के साथ जाना ठीक नहीं है।

18 जिलों की यात्रा के बाद लिया फैसला

साल 2018 के आगमन पर रजनीकांत की राजनीति में आने की खबरों पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उधर, रजनीकांत 18 जिलों की यात्रा कर रहे थे। उन्होंने छह दिनों तक प्रदेश की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने हर रोज करीब हजार लोगों से मिले। इसके बाद उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला किया। रजनीकांत इस वक्त 67 साल के हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में आएगी। उनकी दूसरी फिल्म 'काला' भी इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।

Web Title: Rajinikanth fans bursting crackers and ffering prayers after announced his political entry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे