राजेंद्र दर्डा की पुस्तक 'माझी भिंत' का आज राज्यपाल करेंगे लोकार्पण, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण रहेंगे मौजूद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 9, 2020 09:47 AM2020-11-09T09:47:21+5:302020-11-09T14:47:57+5:30

लोकमत समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन विजय दर्डा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस पुस्तक की प्रस्तावना प्रख्यात अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखी है.

Rajendra Darda book 'Majhi Bhint' will launched by the Governor today, Minister Gana Jayant Patil, Balasaheb Thorat and Ashok Chavan | राजेंद्र दर्डा की पुस्तक 'माझी भिंत' का आज राज्यपाल करेंगे लोकार्पण, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण रहेंगे मौजूद

राजेेंद्र दर्डा के अनुभव से एक नई दुनिया की अवधारणा इस पुस्तक के रूप में सामने आई है.

Highlightsलोकमत समूह के एडिटर इन चीफ राजेंद्र दर्डा ने अनूठी पुस्तक 'माझी भिंत' लिखी है. इस पुस्तक का लोकार्पण सोमवार, 9 नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राजभवन में करेंगे.

मुंबई: 'लोकमत' समूह के एडिटर इन चीफ राजेेंद्र दर्डा ने अपनी फेसबुक वॉल के आंतरिक आयाम का दर्शन करवाने वाली अनूठी पुस्तक 'माझी भिंत' लिखी है. इस पुस्तक का लोकार्पण सोमवार, 9 नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राजभवन में करेंगे.

लंबे राजनीतिक करियर और सामाजिक जीवन के सफर से समृद्ध अपने अनुभव-विश्व के द्वार दर्डा ने इस पुस्तक के जरिये खोले हैं. वर्तमान कितना ही जटिल और संघर्षपूर्ण हो, फिर भी भविष्य हमारा ही है.... यह दिलासा दिलाने वाले कई किस्सों का वर्णन 'माझी भिंत'में है. इस अनूठी पुस्तक से यह शिक्षा भी मिलती है कि कैसे तेजी से जहरीले होते जा रहे सोशल मीडिया के मंच का सकारात्मक विचारों के प्रसार के लिए उपयोग किया जा सकता है. यह पुस्तक अहसास करवाती है कि फेसबुक वॉल पर केवल द्वेष और विवाद पैदा नहीं होता, बल्कि वहां प्रेम और स्नेह की बगिया भी खिलाई जा सकती है.

यह पुस्तक मराठी भाषा में अपनी तरह का पहला प्रयोग है. राजेेंद्र दर्डा के अनुभव से एक नई दुनिया की अवधारणा इस पुस्तक के रूप में सामने आई है. लोकार्पण समारोह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट और लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण की मुख्य उपस्थिति में होगा.

लोकमत समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन विजय दर्डा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस पुस्तक की प्रस्तावना प्रख्यात अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखी है. कोविड महामारी की वजह से कार्यक्रम में केवल चुनिंदा आमंत्रितजन मौजूद रहेंगे. लेकिन, इसका फेसबुक और यू ट्यूब पर 10 नवंबर को प्रसारण किया जाएगा.

Web Title: Rajendra Darda book 'Majhi Bhint' will launched by the Governor today, Minister Gana Jayant Patil, Balasaheb Thorat and Ashok Chavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे