राजस्थान : कोटा में एसबीआई एटीएम से 1.5 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 10, 2021 05:39 PM2021-10-10T17:39:23+5:302021-10-10T17:39:23+5:30

Rajasthan: Two arrested for stealing Rs 1.5 lakh from SBI ATM in Kota | राजस्थान : कोटा में एसबीआई एटीएम से 1.5 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

राजस्थान : कोटा में एसबीआई एटीएम से 1.5 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), 10 अक्टूबर राजस्थान के कोटा शहर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की रेलवे स्टेशन स्थित शाखा के एटीएम से करीब 1.50 लाख रुपये की कथित चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान नियमत (33) और परवेज़ (25) के रूप में की गयी है, और इस मामले में तीसरे आरोपी फारूख की तलाश जारी है, तीनों आरोपी मेवात के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अलग-अलग घटनाओं में एटीएम केबल से छेड़छाड़ कर और मशीन की इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित कर इस ठगी को अंजाम दिया।

कोटा के पुलिस उपाधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भागवत सिंह हिंगद ने संवाददाताओं से कहा कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक शाखा के एक उप प्रबंधक ने 22-25 सितंबर के दौरान किए गए 1,49,700 रुपये के अवैध लेनदेन की शिकायत दर्ज कराई थी।

तकनीकी और साइबर टीम के नेतृत्व में की गयी जांच के बाद शनिवार को मामले से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Two arrested for stealing Rs 1.5 lakh from SBI ATM in Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे