राजस्थान: आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का निधन, खनन के खिलाफ कर रहे थे आंदोलन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2022 12:05 PM2022-07-23T12:05:39+5:302022-07-23T13:08:13+5:30

डीग क्षेत्र में खनन गतिविधियों को बंद करने की मांग को लेकर पसोपा में साधु-संतों का आंदोलन चल रहा था। इस आंदोलन के बीच बुधवार को साधु विजय दास ने आत्मदाह का प्रयास किया था।

Rajasthan Sadhu Vijay Das who attempted self-immolation died was agitating against mining | राजस्थान: आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का निधन, खनन के खिलाफ कर रहे थे आंदोलन

राजस्थान: आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का निधन, खनन के खिलाफ कर रहे थे आंदोलन

Highlightsआत्मदाह की कोशिश के बाद दास को गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया थासाधु विजय दास खनन पर रोक को लेकर आंदोलन कर रहे थे इसी सिलसिले में उन्होंने आत्मदाह की कोशिश की थी पोस्टमार्टम के बाद विजय दास का पार्थिव शहर उत्तर प्रदेश के बरसाना ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार होगा

जयपुरः  राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग इलाके में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का शुक्रवार देर रात नयी दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। घायल साधु को गुरुवार को गंभीर अवस्था में नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नयी दिल्ली में मौजूद पहाड़ी भरतपुर के उपखंड अधिकारी संजय गोयल ने साधु के निधन की पुष्टि की।

संजय गोयल ने कहा,  परसो से इलाज दिल्ली में चल रहा था। आज रात 2:30 बजे के करीब इनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को बरसाने में इनके धाम में ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साधु विजय दास का शुक्रवार देर रात 2.30 बजे निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद विजय दास का पार्थिव शहर उत्तर प्रदेश के बरसाना ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

उल्लेखनीय है कि डीग क्षेत्र में खनन गतिविधियों को बंद करने की मांग को लेकर पसोपा में साधु-संतों का आंदोलन चल रहा था। इस आंदोलन के बीच बुधवार को साधु विजय दास ने आत्मदाह का प्रयास किया था। विजय दास को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। 

वहीं भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने साधु की मौत को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा, साधु विजय दास जी का आज निधन हो गया क्योंकि वह 500 दिनों से अधिक समय से धरने पर बैठे थे लेकिन अवैध खनन के मुद्दे पर कोई सुनवाई नहीं हुई। भाजपा विधायक ने कहा,  कांग्रेस के शासन में प्रशासन कुछ नहीं कर रही। मुख्यमंत्री जी अपनी सीट बचाने के लिए खनन माफिया का साथ दे रहे हैंं

Web Title: Rajasthan Sadhu Vijay Das who attempted self-immolation died was agitating against mining

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे