राजस्थान रोडवेज बसों की हड़ताल हुई अनिश्चितकालीन, आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें

By धीरेंद्र जैन | Published: July 28, 2018 05:08 AM2018-07-28T05:08:00+5:302018-07-28T05:08:00+5:30

रोडवेज की हड़ताल का फायदा उठाते हुए प्राइवेट बस संचालक ओवरलोड सवारियां ढोने के साथ ही यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

rajasthan roadways buses strike indefinitely will continue | राजस्थान रोडवेज बसों की हड़ताल हुई अनिश्चितकालीन, आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें

राजस्थान रोडवेज बसों की हड़ताल हुई अनिश्चितकालीन, आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें

जयपुर, 28 जुलाई:राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संगठन की ओर से जारी दो दिवसीय हड़ताल शुक्रवार से अनिश्चितकालीन के लिए कर दी गई है। दो दिन रोडवेज के पहिये जाम होने के कारण सरकार को दस करोड़ रुपये ज्यादा का नुकसान हो चुका है। रोडवेज की हड़ताल के कारण अब आम आदमी की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। वहीं सरकार की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।

रोडवेज की हड़ताल का फायदा उठाते हुए प्राइवेट बस संचालक ओवरलोड सवारियां ढोने के साथ ही यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। रोडवेज कर्मी अपनी 13 सूत्री मांगों पर सरकार से चार बार वार्ता कर चुके हैं, लेकिन चारों वार्ता विफल रही।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार हठधर्मिता अपना रही है, हमारी मांगें जायज हैं। सभी मांगें कई सालों से लंबित चल रही हैं, लेकिन सरकार इन्हें पूरा करने में आनाकानी कर रही है। ऐसे में कर्मचारियों के सामने चक्काजाम के अलावा कोई रास्ता बचा ही नहीं था।

दो दिवसीय रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल अब अनिश्चितकाल के लिये बढ़ गई है इसकी सूचना नहीं होने के कारण आज सुबह कई यात्री सिंधी कैंप, नारायण सिंह सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, सीकर रोड, अजमेर रोड सहित अन्य रोडवेज ठहराव स्थान पर पहुंच गये। लेकिन रोडवेज की हड़ताल को सूचना के बाद उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में यात्रियों को प्राइवेट बसों में यात्रा करनी पड़ रही है। वहीं बस संचालक यात्रियों से दो से तीन गुना किराया वसूल कर रहे हैं।

Web Title: rajasthan roadways buses strike indefinitely will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे