राजस्थान : राठौड़ को मिला आरपीएससी अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

By भाषा | Updated: December 2, 2021 15:03 IST2021-12-02T15:03:42+5:302021-12-02T15:03:42+5:30

Rajasthan: Rathod got additional charge of RPSC President | राजस्थान : राठौड़ को मिला आरपीएससी अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

राजस्थान : राठौड़ को मिला आरपीएससी अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

जयपुर, दो दिसंबर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सबसे वरिष्ठ सदस्य शिव सिंह राठौड़ को बृहस्पतिवार को आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

वह अपने काम के साथ- साथ आयोग के रिक्त हुए अध्यक्ष पद का कार्यभार भी संभालेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बृहस्पतिवार को इस बारे में आदेश जारी किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के वरिष्ठतम सदस्य को अपने कार्य के अतिरिक्त अध्यक्ष के रिक्त पद के कर्तव्य पालन हेतु नियुक्त किया है।’’

उल्लेखनीय है कि राठौड़ इस पद पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र यादव का स्थान लेंगे जो आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए।

राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। प्रयास रहेगा कि परीक्षा समयबद्ध तरीके से और पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाए। उम्मीदवारों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए उनके साथ प्रभावी संवाद मेरा प्रयास होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Rathod got additional charge of RPSC President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे