मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पर राहत इंदौरी का ट्वीट, बोले- आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो!

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 29, 2019 02:53 PM2019-06-29T14:53:13+5:302019-06-29T14:53:13+5:30

राजस्थान पुलिस ने गो-तस्करी के शक में मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। मशहूर शायर राहत इंदौरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Rajasthan: Pahlu Khan charge sheet Rahat indori asaduddin owaisi reaction | मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पर राहत इंदौरी का ट्वीट, बोले- आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो!

मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पर राहत इंदौरी का ट्वीट, बोले- आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो!

राजस्थान पुलिस ने गो-तस्करी के शक में भीड़ द्वारा मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस की चार्जशीट में मर चुके शख्स के खिलाफ तमाम आरोप हैं जिनमें गो-तस्करी से लेकर तमाम धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस के इस कारनामे पर मशहूर शायर राहत इंदौरी ने अपने शेर के जरिए प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर लिखा-

 मेरे हुजरे में नहीं, और कहीं पर रख दो, 
आसमां लाये हो, ले आओ ज़मीं पर रख दो

अब कहाँ ढूंढ़ने जाओगे हमारे कातिल,
आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो!

इस शेर के साथ उन्होंने #PahluKhan भी लिखा। गौरतलब है कि 2017 में राजस्थान के अलवर में पहलू खान की कथित गोरक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थी। एक पहलू खान को मारने वाले आरोपियों खिलाफ की गई थी और दूसरी पहलू खान और उनके बेटों और भाई के खिलाफ की गई। जिसमें कहा गया था कि वह बिना जिला कलेक्टर से अनुमति के मवेशियों को लेकर जा रहे थे।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर कांग्रेस सरकार को निशाने पर रखा है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी भी सत्ता में बीजेपी की रेप्लिका है। राजस्थान के मुस्लिमों को इसका एहसास करना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के ब्रोकरों का बहिष्कार करना चाहिए। 70 साल एक लंबा वक्त होता है और अपना आजाद पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म तैयार करो।'

बीजेपी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''स्थानीय लोगों ने पहलू खान का वाहन पकड़ा था जिसमें वह गौ तस्करी कर रहा था और उन्होंने उसे केवल रोका था। पुलिस हिरासत में उसकी मौत हुई थी, स्थानीय लोगों ने उसे नहीं पीटा था। अब जब उसके खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है तो कांग्रेस क्रेडिट ले रही है लेकिन उस समय कांग्रेस ने उसके परिवार को आर्थिक मदद दी थी।''

बीजेपी नेता ने कहा, ''पहलू खान, उसके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे और लगातार गौ तस्करी में शामिल थे। गौ रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सारे आरोप गलत थे।'' 

Web Title: Rajasthan: Pahlu Khan charge sheet Rahat indori asaduddin owaisi reaction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे