राजस्थान : नायब तहसीलदार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया
By भाषा | Updated: November 5, 2020 19:54 IST2020-11-05T19:54:11+5:302020-11-05T19:54:11+5:30

राजस्थान : नायब तहसीलदार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया
कोटा (राजस्थान), पांच नवंबर बारन जिले में 59 वर्षीय एक नायब तहसीलदार को सेवानिवृति से महज दो महीने पहले एक किसान से 25 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बारन के सिटी निरीक्षक (एसीबी) ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि आरोपी हरिप्रकाश को यहां विशेष एसीबी अदालत में पेश किया जिसने उसे दो दिन के लिए ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया।
एक किसान ने 17 अगस्त को शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रकाश ने उसकी कृषि जमीन को मापने के लिए उससे 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी। इसी शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया जिसके तहत किसान ने प्रकाश को यह कहते हुए 25 हजार रूपये दिये कि वह पूरी रकम नहीं जुटा पाया । इसी दौरान प्रकाश को पकड़ लिया गया।
बाद में प्रकाश के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले की भी जांच शुरू की गयी क्योंकि एसीबी को उसके निजी बैंक खाते में 35 लाख रूपये मिले।