राजस्थान नगर निगम चुनावः जयपुर, जोधपुर एवं कोटा के लिए कार्यक्रम जारी, जानिए डिटेल

By भाषा | Published: October 10, 2020 09:33 PM2020-10-10T21:33:35+5:302020-10-10T21:33:35+5:30

पहले चरण में 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर एवं कोटा उत्तर नगर निगम तथा दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण एवं कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए मतदान होगा।

Rajasthan Municipal Corporation Election Program released Jaipur Jodhpur and Kota | राजस्थान नगर निगम चुनावः जयपुर, जोधपुर एवं कोटा के लिए कार्यक्रम जारी, जानिए डिटेल

इसके तहत इन निगमों में वार्ड पार्षद के लिए मतदान दो चरणों में होगा।

Highlightsनिर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार चुनाव के लिए लोकसूचना 14 अक्तूबर को जारी की जाएगी।निगम महापौर के चुनाव के लिए लोक सूचना चार नवंबर को जारी की जाएगी।राज्य सरकार को चुनाव कराने के लिए और समय चाहिए तो राहत के लिए वह उच्च न्यायालय में जा सकती है। 

जयपुरः राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में छह नगर निगमों के लिए शनिवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत इन निगमों में वार्ड पार्षद के लिए मतदान दो चरणों में होगा।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार चुनाव के लिए लोकसूचना 14 अक्तूबर को जारी की जाएगी। पहले चरण में 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर एवं कोटा उत्तर नगर निगम तथा दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण एवं कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए मतदान होगा। मतगणना तीन नवंबर को होगी। निगम महापौर के चुनाव के लिए लोक सूचना चार नवंबर को जारी की जाएगी।

मतदान 10 नवंबर को होगा उसी दिन वोटों की गिनती होगी। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को राजस्थान राज्य निर्वाच आयोग को निर्देश दिया है कि वह राज्य में निगम चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा एक हफ्ते में करे। न्यायालय ने कहा कि अगर राज्य सरकार को चुनाव कराने के लिए और समय चाहिए तो राहत के लिए वह उच्च न्यायालय में जा सकती है। 

Web Title: Rajasthan Municipal Corporation Election Program released Jaipur Jodhpur and Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे