राजस्थान: गहलोत सरकार के मंत्री खाचरियावास ने कहा- राम मंदिर के लिये दो माह का वेतन और चांदी की ईंट देंगे

By भाषा | Published: August 4, 2020 08:36 PM2020-08-04T20:36:38+5:302020-08-04T20:36:38+5:30

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर पूरे देश में दिवाली सा माहौल होना चाहिए।

Rajasthan: Minister of Gehlot Government Khachariwas said- will give two months salary and silver brick for Ram temple | राजस्थान: गहलोत सरकार के मंत्री खाचरियावास ने कहा- राम मंदिर के लिये दो माह का वेतन और चांदी की ईंट देंगे

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsकमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा था कि वे भी मंगलवार को अपने घरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करें।कमलनाथ ने शनिवार को कहा था कि मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी।

जयपुर: राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में योगदान के रूप में अपने दो माह का वेतन और चांदी की एक ईंट देंगे। खाचरियावास ने कहा, ’’मैं राम मंदिर निर्माण के लिये दो महीने का वेतन और चांदी की एक ईंट दूंगा।’’

उन्होंने लोगों से भी अपनी क्षमता के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिये योगदान देने की अपील की। खाचरियावास ने कहा कि यह अवसर पूरे देश में दिवाली जैसा होगा और हमारे अंदर भी दिवाली जैसा माहौल होना चाहिए। 

इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन से पहले भोपाल स्थित अपने आवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश की तरफ से वे लोग 11 चांदी की ईंट अयोध्या भेज रहे हैं। ये कांग्रेस नेताओं के चंदे से खरीदी गई हैं। उन्होंने कल के दिन को एतिहासिक बताया है।

इससे पहले इस बारे में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने रविवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि  कमलनाथ के आवास पर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ होगा। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ हनुमानजी के बड़े भक्त हैं। कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा था कि वे भी मंगलवार को अपने घरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करें।’’ 
CoronaVirus News :

इससे पहले कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण का किया था स्वागत- 

कमलनाथ ने शनिवार को कहा था, ‘‘मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।’’ गुप्ता ने कहा, ‘‘हनुमान चालीसा का पाठ पूरी तरह से आध्यात्मिक आयोजन है।

इसे किसी अन्य परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए।’’ गुप्ता ने कहा कि जब कमलनाथ सांसद थे, तब उन्होंने कुछ साल पहले छिंदवाड़ा जिले में 101 फुट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई थी।कमलनाथ ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।’’

दिग्विजय सिंह बोले- ट्रस्ट को ...

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी चाहते थे राम मंदिर निर्माण  

वहीं, इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी यही चाहते थे कि जल्द से जल्द एक भव्य मंदिर अयोध्या राम जन्म भूमि पर बने और राम लला वहां विराजें।

सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि ‘रामहि केवल प्रेमु पिआरा। जानि लेउ जो जान निहारा॥ भावार्थ:-श्री रामचन्द्रजी को केवल प्रेम प्यारा है, जो जानने वाला हो (जानना चाहता हो), वह जान ले।’ उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी आस्था के केंद्र भगवान राम ही हैं। और आज समूचा देश भी राम भरोसे ही चल रहा है।

इसीलिए हम सबकी आकांक्षा है कि जल्द से जल्द एक भव्य मंदिर अयोध्या राम जन्म भूमि पर बने और राम लला वहां विराजें। :दिवंगत प्रधानमंत्री: राजीव गांधी जी भी यही चाहते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रही बात मुहूर्त की, तो इस देश में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा हिन्दू ऐसे होंगे जो मुहूर्त, ग्रह दशा, ज्योतिष, चौघड़िया आदि धार्मिक विज्ञान को मानते हैं।’’

Web Title: Rajasthan: Minister of Gehlot Government Khachariwas said- will give two months salary and silver brick for Ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे