‘नीची जाति’ की छात्रा ने छुआ मिड-डे मील तो खाना फेंका, मचा बवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 10, 2018 01:29 AM2018-07-10T01:29:47+5:302018-07-10T01:29:47+5:30

देश से जाति प्रथा को खत्म करने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं, लेकिन शिक्षा के मंदिर में ही इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जाति के नाम पर छुआछूत का नया मामला राजस्थान के उदयपुर जिले का है।

rajasthan lower caste student touched mid day meal woman cook thrown prepared food now fired | ‘नीची जाति’ की छात्रा ने छुआ मिड-डे मील तो खाना फेंका, मचा बवाल

‘नीची जाति’ की छात्रा ने छुआ मिड-डे मील तो खाना फेंका, मचा बवाल

उदयपुर, 10 जुलाई: देश से जाति प्रथा को खत्म करने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं, लेकिन शिक्षा के मंदिर में ही इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जाति के नाम पर छुआछूत का नया मामला राजस्थान के उदयपुर जिले का है। एक स्कूल में नीची जाति की छात्रा ने मिड-डे मील को छू भर दिया था, जिसके बाद महिला रसोइये ने पूरा भोजन ही फेंक दिया। 

 राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन पकाने वाली संविदाकर्मी महिला को नाबालिग छात्रा के साथ कथित भेदभाव के आरोप में आज हटा दिया गया।सरकारी स्कूल में गत दो जुलाई को कमला वैष्णव ने पकाये गये मिड डे मील को मेघवाल समाज की आठवीं कक्षा की छात्रा द्वारा छूने पर छात्रा के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और खाने को फेंक दिया।

 स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था, जिसके कारण स्कूल को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। छात्रा मेघवाल समुदाय की बताई गई है। यह घटना 2 जुलाई को जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स हाईर प्राइमरी स्कूल, उतारदा में हुई थी।

पीड़ित छात्रा द्वारा घटना की जानकारी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर कल वायरल होने पर स्थानीय समाज के लोगों में असंतोष होने के बाद स्कूल प्रशासन कमेटी ने आज मिड डे मील बनाने वाली महिला को स्कूल से निकालने का निर्णय लिया है।

उदयपुर के उतरदा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील आर्य के मुताबिक खाना पकाने वाली महिला ने छात्रा से भेदभाव करने के लिये माफी मांग ली है, लेकिन स्थानीय लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए, स्थानीय लोग महिला पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, इसलिये स्कूल प्रशासन ने महिला को हटाने का निर्णय लिया है। वहीं, पीड़ित छात्रा का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ही इस बात की सूचना उसने प्राचार्य का दी थी लेकिन कार्यवाही नहीं की गई थी।

Web Title: rajasthan lower caste student touched mid day meal woman cook thrown prepared food now fired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे