Rajasthan Exit poll 2019: राजस्थान में 'मोदी लहर' के सामने नहीं टिक पाई कांग्रेस, गहलोत के बेटे की सीट पर भी आंच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2019 06:46 PM2019-05-19T18:46:24+5:302019-05-19T18:46:24+5:30

Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें है। लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी लहर में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।

Rajasthan Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 Live Updates: Poll Prediction of BJP, Congress for General Elections 2019 | Rajasthan Exit poll 2019: राजस्थान में 'मोदी लहर' के सामने नहीं टिक पाई कांग्रेस, गहलोत के बेटे की सीट पर भी आंच

लोकसभा चुनाव 2019 राजस्थान एग्जिट पोल्स

Highlightsराजस्थान में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं।बीजेपी के संस्थापक सदस्य जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

टुडेज चाणक्या-न्यूज़ 24 के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में मोदी लहर की सुनामी आ सकती है. कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीतती हुई दिख रही है और बीजेपी 2014 के इतिहास को दोहराती हुई दिख रही है. 

इंडिया टुडे- माय एक्सिस एग्ज़िट पोल के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 23 से 25 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।

विधानसभा चुनाव 2018 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी को हार का स्वाद चखना पड़ा। कांग्रेस ने बीएसपी के सहयोग से सरकार बनाई और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने।

लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार राजस्थान अलवर गैंगरेप के चलते चर्चा में रहा। इस मामले में बीजेपी ने बीएसपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भी पीएम मोदी पर तंज कसने से नहीं चुकीं। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अलवर में लड़की के परिजनों से मुलाकात करनी पड़ी।

लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो गया है और आज मतदान के आखिरी और सातवें चरण के साथ लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया। चुनाव आयोग ने इस बात का एलान किया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 542 संसदीय क्षेत्रों में आज चुनाव पूरा हो गया है। पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के बाकी भागों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 11 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरण में हुए और सातवें चरण के साथ आज लोकसभा चुनाव पूरा हो गया है। चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई। आज आखिरी चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस तरह कुल मिलाकर 542 सीटों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है।

पार्टीएबीपी न्यूज-नील्सनइंडिया टुडे-ऐक्सिसटाइम्स नाउ-वीएमआर

न्यूज 24- टुडेज चाणक्य

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर एग्जिट पोल

बीजेपी 23-252025 
कांग्रेस 00-020500 
अन्य     
      

English summary :
Rajasthan Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 Live Updates: Get Latest Updates, News on Poll Prediction of BJP, Congress in Rajasthan for General Elections 2019 by Chanakya, NDTV, India Today, Times Now and ABP.


Web Title: Rajasthan Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 Live Updates: Poll Prediction of BJP, Congress for General Elections 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.