लाइव न्यूज़ :

जानिए, राजस्थान में कैसी हुई पहले चरण की वोटिंग और कहां हुआ सबसे अधिक मतदान? 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2019 08:18 IST

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक, बाड़मेर लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 73.15 फीसदी और सबसे कम संसदीय क्षेत्र पाली में 61.57 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

Open in App

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत राजस्थान में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 67.9 फीसदी मतदान हुआ है। गत लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों पर 64.27 फीसदी मतदान हुआ था और पूरे राज्य में कुल मिलाकर 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक, बाड़मेर लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 73.15 फीसदी और सबसे कम संसदीय क्षेत्र पाली में 61.57 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

सोमवार को प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटित होने का कोई सूचना नहीं मिली। प्रदेश भर के स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए।

आयोग के मुताबिक, सुबह से ही मतदाताओं का मतदान के प्रति गहरा रुझान दिखा, जिसका नतीजा था कि पहले दो घंटे में राज्य में 13.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जो देश के अन्य राज्यों में हो रहे मतदान प्रतिशत में आगे था। मतदाताओं ने सुबह 11 बजे तक 30.57 फीसदी मतदान किया। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे तक राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत 45.16 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसी प्रकार अपरान्ह 3 बजे एवं सायं 5 बजे तक क्रमशः 54.74 और 63.84 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्ति सायं 6 बजे तक अनंतिम रूप से 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। प्रथम चरण में 28 हजार 402 बैलेट यूनिट, 28 हजार 412 कंट्रोल यूनिट और 28 हजार 882 वीवीपेट मशीनों का इस्तेमाल किया गया। वास्तविक पोल के दौरान 49 बैलेट यूनिट, 49 कंट्रोल यूनिट और 305 वीवीपेट खराब होने के कारण बदली गई हैं। 

पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एमएल लाठर के मुताबिक, प्रदेश के सभी संभागों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कही कोई अप्रिय घटना नही घटी। बाड़मेर एवं अजमेर जिले में 1-1 बैलेट यूनिट को क्षति पहुंचाने के प्रकरण भी सामने आए हैं, जिसकी रिपोर्ट आयोग को भेजी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावराजस्थान लोकसभा चुनाव 2019राजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी