राजस्थानः हज यात्रियों के लिए खोली गई लॉटरी, इस साल इतने यात्री यात्री कर सकेंगे सफर

By रामदीप मिश्रा | Published: January 16, 2019 05:27 AM2019-01-16T05:27:12+5:302019-01-16T05:27:12+5:30

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि इस वर्ष हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम 6 हजार हज यात्री राजस्थान से भेजें। हम हज यात्रा के लिए एक टीम का गठन कर कार्य करेंगे, जिससे हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके एवं उनका सफर यादगार एवं खुशनुमा हो।

Rajasthan: Kurra Lottery opened online for hajj pilgrims | राजस्थानः हज यात्रियों के लिए खोली गई लॉटरी, इस साल इतने यात्री यात्री कर सकेंगे सफर

राजस्थानः हज यात्रियों के लिए खोली गई लॉटरी, इस साल इतने यात्री यात्री कर सकेंगे सफर

राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को (15 जनवरी) शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हज यात्रा-2019 का ऑनलाइन बटन दबाकर कुर्रा (लॉटरी) खोला।

मंत्री शाले मोहम्मद ने बटन दबाकर सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा खोला। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि हज यात्रा-2019 के लिए इस बार कुल 10 हजार 750 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सामान्य वर्ग के आवेदक 4 हजार 535 हैं। कुल रिजर्व वर्ग के आवेदक 729 हैं, जिसमे महिला हाजी (बिना महरम के) कुल 26 होगी।

अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि इस वर्ष हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम 6 हजार हज यात्री राजस्थान से भेजें। हम हज यात्रा के लिए एक टीम का गठन कर कार्य करेंगे, जिससे हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके एवं उनका सफर यादगार एवं खुशनुमा हो।

हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि पिछली बार हज यात्रा में आई हर तरह की कठिनाई हम पूरी तरह से दूर करेंगे और इस बार की व्यवस्था एवं सुरक्षा का इतंजाम बेहद दुरुस्त रखा जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान अल्पसंख्यक विभाग एवं हज कमेटी के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य अथिति मौजूद थे।

Web Title: Rajasthan: Kurra Lottery opened online for hajj pilgrims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे