राजस्थान के करौली में बड़ा हादसा; खुदाई के दौरान भरभरा के गिरी मंदिर की दीवार, 4 महिलाएं मलबे में दबी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2023 02:15 PM2023-01-17T14:15:01+5:302023-01-17T14:15:01+5:30

हादसे के समय मंदिर के भीतर कई महिलाएं पूजा कर रही थी। ऐसे में सभी महिलाएं मंदिर के अंदर ही फंस गई और मलबे में दब गई।

Rajasthan Karauli People buried under debris after JCB collided with temple | राजस्थान के करौली में बड़ा हादसा; खुदाई के दौरान भरभरा के गिरी मंदिर की दीवार, 4 महिलाएं मलबे में दबी

(Photo credit: Twitter)

Highlightsकरौली में नाली निर्माण के लिए खुदाई के दौरान जेसीबी के मंदिर से टकराने के कारण हादसा।जेसीबी से टक्कर के बाद मंदिर गिरने से मलबे में दबे लोग।जानकारी के मुताबिक, मंदिर के मलबे में 4 महिलाएं दबी।

करौली: राजस्थान के करौली में नाली निर्माण के दौरान जेसीबी के मंदिर की दीवार से टकरा जाने के एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 महिलाओं के मंदिर के मलबे में दबने की खबर है। दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर के पास ही नाली निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक जेसीबी मंदिर से टकरा गई जिसके कारण भरभरा कर मंदिर गिर गया। 

हादसे के समय मंदिर के भीतर कई महिलाएं पूजा कर रही थी। ऐसे में सभी महिलाएं मंदिर के अंदर ही फंस गई और मलबे में दब गई। बताया जा रहा है कि मलबे में 4 महिलाएं फंस गई, जिन्हें किसी तरह मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।

कई महीनों से इलाके में चल रहा काम 

गौरतलब है कि कारौली के सपोटरा बाजार में कई महीनों से नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं, मंगलवार को जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण जेसीबी मंदिर से टकरा गई और एक बड़ा हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन मंदिर का मलबा हाटने का कार्य शुरू किया, जिसके बाद भीतर दबी महिलाओं को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिलाओं का इलाज जारी है। शिव मंदिर के गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि मलबा हाटने का काम जारी है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे में घायल लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। 
 

Web Title: Rajasthan Karauli People buried under debris after JCB collided with temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे