राजस्थान: जैश-ए-मोहम्मद के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त अभियान

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2019 10:23 AM2019-04-19T10:23:35+5:302019-04-19T10:23:35+5:30

कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद की ओर से सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी चिट्ठी मिली है जिसमें रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

rajasthan jaish e Mohammed threatening to target railway stations grp rpf starts joint operation | राजस्थान: जैश-ए-मोहम्मद के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त अभियान

ममता विश्नोई (फोटो-एएनआई)

उत्तर भारत में कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी वाले पत्र मिलने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। राजस्थान में जोधपुर की जीआरपी की अधिक्षक ममता विश्नोई ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है पर अभी कोई संदिग्ध वस्तु या शख्स नहीं मिला है। 

ममता ने बताया, 'पंजाब और राजस्थान के रेलवे स्टेशन उड़ाने संबंधी जैश-ए-मोहम्मद की ओर से धमकी भरे पत्र मिलने के बाद हमने आरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल कुछ भी बड़ी चीज हाथ नहीं लगी है।' 


बता दें कि कथित तौर पर जैश की ओर से सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी चिट्ठी मिली है जिसमें रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस आतंकी संगठन ने 13 मई को कुछ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। दरअसल, बुधवार को ही डीआरएम फिरोजपुर के नाम एक पत्र भेजा गया था, जिसमें जयपुर मंडल के रेवाड़ी रेलवे जंक्शन का भी नाम शामिल था। इसके बाद से ही जीआरपी, आरपीएफ व जिला पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इस धमकी में फिरोजपुर सहित जालंधर, फरीदकोट, अमृतसर और बरनाला रेलवे स्टेशन के भी नाम हैं।

 

Web Title: rajasthan jaish e Mohammed threatening to target railway stations grp rpf starts joint operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे