राजस्थान में कोरोना पीड़ित 40 हजार के पार, 1144 नए मरीज, 663 लोगों की मौत

By धीरेंद्र जैन | Published: July 30, 2020 09:15 PM2020-07-30T21:15:19+5:302020-07-30T21:15:19+5:30

अजमेर में 50, अलवर में 48, बीकानेर और जयपुर में 42-42, भीलवाड़ा में 21, चित्तौड़गढ़ में 15, झालावाड़ में 9, झुंझुनू में 6, टोंक और बांसवाड़ा में 5-5, बारां और सवाई माधोपुर में 4-4, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और दौसा में 2-2 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot Corona victims cross 40 thousand 1144 new patients 663 dead | राजस्थान में कोरोना पीड़ित 40 हजार के पार, 1144 नए मरीज, 663 लोगों की मौत

अब राजस्थान में कुल 11091 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। (file photo)

Highlightsकुल मृतकों का आंकड़ा 663 पहुंच गया। वहीं राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या सैंकड़ों से बढ़कर हजारों में पहुंच गई है।अब तक कुल 14 लाख 73 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 40145 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। संक्रमितों में से कुल 28385 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 663 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है।

जयपुरः राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया है और प्रदेश में आज सामने आए 328 नये कोरोना मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 40145 हो गई है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 108 मामले कोटा में सामने आए। वहीं, अजमेर में 50, अलवर में 48, बीकानेर और जयपुर में 42-42, भीलवाड़ा में 21, चित्तौड़गढ़ में 15, झालावाड़ में 9, झुंझुनू में 6, टोंक और बांसवाड़ा में 5-5, बारां और सवाई माधोपुर में 4-4, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और दौसा में 2-2 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

वहीं प्रदेश में 9 लोगों की कोरोना से मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 663 पहुंच गया। वहीं राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या सैंकड़ों से बढ़कर हजारों में पहुंच गई है। बुधवार को भी प्रदेश में 1144 नये मरीज सामने आए थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 14 लाख 73 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 40145 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं।

कुल 28385 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 28385 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 663 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 11091 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक  6585 (इनमें 47 ईरान से आए)  केस मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 5183 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 3662, पाली में 2503, भरतपुर में 2476, बीकानेर में 1911, अजमेर में 1791, कोटा में 1564, नागौर में 1381, बाड़मेर में 1343, उदयपुर में 1250, धौलपुर में 1171, जालौर में 1115, सीकर में 975, सिरोही में 860, चूरू में 660, भीलवाड़ा में 615, झुंझुनूं में 604, राजसमंद में 594, डूंगरपुर में 586 और झालावाड़ में 509 लोग अब तक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जबकि, करौली में 326, दौसा में 306, टोंक में 270, चित्तौड़गढ़ में 259, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर में 207-207, सवाई माधोपुर में 192, जैसलमेर में 185 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 181, प्रतापगढ़ में 176, बारां में 132 और बूंदी में 122 लोग अब तक कोरोना मरीज के रूप मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 59 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से आए 185 लोग भी कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 663 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 184 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 80, भरतपुर में 53, अजमेर में 41, कोटा में 36, बीकानेर में 38, नागौर में 25, पाली में 30, धौलपुर में 15, अलवर में 14, उदयपुर में 12 और सिरोही-सवाई माधोपुर में 11-11, बाड़मेर में 10, सीकर में 8, करौली, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बारां, झुंझुनू और राजसमंद में 5-5, टोंक में 4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 37 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot Corona victims cross 40 thousand 1144 new patients 663 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे