वैश्वीकरण के प्रभावों से कृषि क्षेत्र अछूता नहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र बोले- युवा वर्ग आगे आएं, अवसर का लाभ उठाएं

By धीरेंद्र जैन | Published: September 11, 2020 07:04 PM2020-09-11T19:04:48+5:302020-09-11T19:04:48+5:30

कृषि को नए आयामों पर ले जाने में को कसर नहीं छोड़ें और कृषक वर्ग को आय सुरक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दें। इस क्षेत्र में अनुसन्धान, नए उद्यमों व नवाचार की अभी बहुत गुंजाइश हैं। इस क्षेत्र में काफी कुछ किया गया है और काफी कुछ किया जाना बाकी है।

Rajasthan jaipur Agriculture sector not untouched effects globalization Governor Kalraj Mishra young people should come forward opportunity | वैश्वीकरण के प्रभावों से कृषि क्षेत्र अछूता नहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र बोले- युवा वर्ग आगे आएं, अवसर का लाभ उठाएं

युवा अच्छी कार्य योजना बनाकर इन अवसरों का लाभ उठायें और अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ें और देश की प्रगति में भागीदार बनें।

Highlightsवैश्वीकरण का लाभ उठाने के लिए  कृषि उत्पादों में गुणवत्ता एवं मूल्य संवर्धन पर अधिक काम करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि भारत ऐसा देश हैं, जहाँ नौजवानों की संख्या अधिक है। इन युवाओं की ऊर्जा व समझदारी से हम देश को न ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। कृषि को एक लाभकारी उद्यम बनाने में सहयोग करें ताकि भविष्य में कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का रुझान बढ़ सके।

जयपुरः राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि कृषि से जुड़े सभी नीति निर्धारकों, वैज्ञानिकों, अध्यापकों, उद्यमियों और विद्यार्थियों पर बड़ी जिम्मेदारी है।

कृषि को नए आयामों पर ले जाने में को कसर नहीं छोड़ें और कृषक वर्ग को आय सुरक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दें। इस क्षेत्र में अनुसन्धान, नए उद्यमों व नवाचार की अभी बहुत गुंजाइश हैं। इस क्षेत्र में काफी कुछ किया गया है और काफी कुछ किया जाना बाकी है।

वैश्वीकरण के प्रभावों से कृषि क्षेत्र अछूता नहीं है। वैश्वीकरण का लाभ उठाने के लिए  कृषि उत्पादों में गुणवत्ता एवं मूल्य संवर्धन पर अधिक काम करने की आवश्यकता है। राज्यपाल आज यहां राजभवन से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सरदारशहर स्थित उच्च अध्ययन संस्थान मानित विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि भारत ऐसा देश हैं, जहाँ नौजवानों की संख्या अधिक है। इन युवाओं की ऊर्जा व समझदारी से हम देश को न ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। कलराज मिश्र ने कहा कि सभी युवा, देश में कृषि व किसानों की स्थिति सुधारने में महत्ती भूमिका निभाते हुए कृषि को एक लाभकारी उद्यम बनाने में सहयोग करें ताकि भविष्य में कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का रुझान बढ़ सके।

युवाओं के पास सपने पूरे करने व मुकाम हासिल करने के अनेक अवसर हैं। जरूरत है युवा अच्छी कार्य योजना बनाकर इन अवसरों का लाभ उठायें और अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ें और देश की प्रगति में भागीदार बनें। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 की महामारी ने जीवन के परिदृश्य को बदल कर रख दिया है।

आज संपूर्ण विश्व इस परेशानी से जूझ रहा है व सभी पूर्ण सतर्कता के साथ इस महामारी को हराने में लगे हैं। अचानक आई इस विपदा ने मानव जाति को संकट में डाल दिया है, किंतु हम सभी ने इस परेशानी का पूरे साहस से सामना किया है व हार नहीं मानी है।

उन्होंने कहा कि आज उद्यमों के नए रूप सामने आये हैं। डिजिटल तरीकों से पढ़ा हो रही है। छोटी व बड़ी सभी उम्र के लोगों ने इसका प्रयोग सीख कर काम करना शुरू कर दिया है। बड़े-बड़े आयोजन डिजिटल तरीकों से हो रहे हैं। शुरू में कुछ क्षेत्रों को नुकसान हुआ पर सरकार, उद्यमियों व कृषकों के मिले-जुले प्रयासों की वजह से अब अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय जिस तरह से ग्रामीणों को, शहरों से अपने गांवों की तरफ दौड़ना पड़ा, वह अत्यंत पीड़ादायक रहा। वर्तमान समय में विशेष तौर पर शैक्षिक क्षेत्र में मूल्यों का हस सर्वत्र दृष्टिगोचर हो रहा है। ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक सतत रूप में मूल्यों के संवर्धन की महती आवश्यकता है।

Web Title: Rajasthan jaipur Agriculture sector not untouched effects globalization Governor Kalraj Mishra young people should come forward opportunity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे