राजस्थान : 24 व 25 जनवरी को जयपुर में होगा 'इनवेस्ट राजस्थान-2022' सम्मेलन

By भाषा | Updated: October 21, 2021 00:02 IST2021-10-21T00:02:01+5:302021-10-21T00:02:01+5:30

Rajasthan: 'Invest Rajasthan-2022' conference will be held in Jaipur on January 24 and 25 | राजस्थान : 24 व 25 जनवरी को जयपुर में होगा 'इनवेस्ट राजस्थान-2022' सम्मेलन

राजस्थान : 24 व 25 जनवरी को जयपुर में होगा 'इनवेस्ट राजस्थान-2022' सम्मेलन

जयपुर, 20 अक्टूबर 'इनवेस्ट राजस्थान-2022' सम्मेलन जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 24 और 25 जनवरी 2022 को होगा। इस दो दिन के सम्मेलन में दुनिया भर से निवेशकों को बुलाया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि जनवरी में होने वाले 'इनवेस्ट राजस्थान-2022' शिखर सम्मेलन से राज्य में निवेश के माहौल को बढ़ावा मिलेगा। आर्य बुधवार को यहां सम्मेलन के लिए उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसे ध्यान में रखते हुए निवेश के लिए घरेलू व विदेशी निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि राज्य में औद्योगिक विकास, रोजगार, पर्यटन के नए अवसरों को बढ़ावा मिले।

बैठक में उद्योग सचिव आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि सम्मेलन में प्रवासी राजस्थानी, घरेलू व विदेशी निवेशकों की भागीदारी से निवेश बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री रोड शो कर निवेशकों को सम्मेलन के लिए आमंत्रित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: 'Invest Rajasthan-2022' conference will be held in Jaipur on January 24 and 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे