'लिव इन रिलेशनशिप' बना बड़ा मुद्दा? मानवाधिकार आयोग ने मांगी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों की राय

By रामदीप मिश्रा | Published: March 15, 2019 02:45 PM2019-03-15T14:45:35+5:302019-03-15T14:46:36+5:30

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग 'लिव इन रिलेशनशिप' विषय पर लोगों की राय जानना चाहता है। उसका कहना है कि लिव इन रिलेशनशिप रिश्तों में रहने वाली महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा एवं उचित सहायता के लिए विचार किया जा रहा है। 

rajasthan human rights commission ask for opinion to public on live in relationship | 'लिव इन रिलेशनशिप' बना बड़ा मुद्दा? मानवाधिकार आयोग ने मांगी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों की राय

Demo Pic

देश में 'लिव इन रिलेशनशिप' का मुद्दा धीरे-धीरे बहस का विषय बनता जा रहा है, जिस पर हाल ही में बॉलीवुड निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म लुका छुपी बनाई है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इस विषय को लेकर अब मानवाधिकार आयोग भी आगे आया है। उसने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों की लिव इन रिलेशनशिप विषय पर राय जानना चाही है। 

दरअसल, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग इस विषय पर लोगों की राय जानना चाहता है। उसका कहना है कि लिव इन रिलेशनशिप रिश्तों में रहने वाली महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा एवं उचित सहायता के लिए विचार किया जा रहा है। 

उसने कहा कि इस विषय पर आयोग ने सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों, सरकारी विभागों, निगमों, निकायों, उपक्रमों सहित आमजन से अपने मत, प्रतिक्रिया एवं विचार आमंत्रित किए गए हैं।

राज्य मानव अधिकार आयोग के सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में 2 फरवरी, 2017 और 7 मार्च 2019 को पारित आदेशों की प्रतिलिपियां आयोग के कार्यालय से निशुल्क दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक प्राप्त की जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त विषय पर अपने मत एवं विचार आयोग की ई.मेल rshrc@raj.nic.inपर अथवा 0141-2227738 पर 15 मई 2019 तक फैक्स कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से भी अपनी राय दी जा सकती है।

Web Title: rajasthan human rights commission ask for opinion to public on live in relationship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे