अस्थायी आधार पर 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति करेगी राजस्थान सरकार

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:23 IST2021-07-02T18:23:25+5:302021-07-02T18:23:25+5:30

Rajasthan government to appoint 300 veterinary officers on temporary basis | अस्थायी आधार पर 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति करेगी राजस्थान सरकार

अस्थायी आधार पर 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति करेगी राजस्थान सरकार

जयपुर, दो जुलाई राजस्थान सरकार पशु चिकित्सा व्यवस्था सुचारू करने के लिए तत्काल अस्थायी आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों की नियुक्त करेगी। पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने यह जानकारी दी।

कटारिया ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि राज्य में पशु चिकित्सकों के काफी पद रिक्त हैं, जिससे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग ने तत्काल अस्थायी आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति देने पर सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिलेवार इन रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 900 पशु चिकित्साधिकारियों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले साल दो अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी किया जा चुका है। लेकिन प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिए तिथियों का निर्धारण अभी लम्बित है। वर्तमान में विभाग में पशु चिकित्साधिकारियों के स्वीकृत पदों में से 50 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government to appoint 300 veterinary officers on temporary basis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे