राजस्थान सरकार ने 31 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों को किया नियमित, 9 साल की सर्विस पर 18500 और 18 साल की सर्विस पर 32 हजार मिलेगी सैलरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2022 07:16 AM2022-10-22T07:16:33+5:302022-10-22T07:17:50+5:30

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने इस आदेश की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया,'प्रदेश के आमजन की राय से कांग्रेस का जन घोषणा पत्र बनाने का सौभाग्य मिला जिसमें हमने प्रदेश में संविदा कार्मिकों को नियमित करने का संकल्प लिया था।

Rajasthan government made more than 31000 contract workers regular 18500 on 9 years and 32000 on 18 years of service | राजस्थान सरकार ने 31 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों को किया नियमित, 9 साल की सर्विस पर 18500 और 18 साल की सर्विस पर 32 हजार मिलेगी सैलरी

राजस्थान सरकार ने 31 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों को किया नियमित, 9 साल की सर्विस पर 18500 और 18 साल की सर्विस पर 32 हजार मिलेगी सैलरी

Highlightsशिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आदेश की प्रति ट्वीट किया।संविदाकर्मी ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मी एवं पैरा टीचर्स जिनकी अनुमानित संख्या 31473 है।एजेंसी के माध्यम से जॉब बेसिस पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाएगा।

जयपुरः राजस्थान सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने का फैसला किया है। संविदा के आधार पर रखे गए 31 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मी व पैरा टीचर का वेतनमान संशोधित करने का फैसला किया है। इस बारे में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया।

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने इस आदेश की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया,'प्रदेश के आमजन की राय से कांग्रेस का जन घोषणा पत्र बनाने का सौभाग्य मिला जिसमें हमने प्रदेश में संविदा कार्मिकों को नियमित करने का संकल्प लिया था। उसे आज प्रदेश की जवाबदेह राजस्थान सरकार ने पूरा कर दीपावली का तोहफा दिया। उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार।'

शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आदेश की प्रति के साथ ट्वीट किया, “संविदाकर्मी ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मी एवं पैरा टीचर्स जिनकी अनुमानित संख्या 31473 है, के वेतनमान को संशोधित कर दिया है। इन्हें अब नौ साल की सेवा पर 18500 रुपये का वेतन तथा 18 साल की सेवा पर 32 हजार रुपये का वेतन मिलेगा।” 

हालांकि एजेंसी के माध्यम से जॉब बेसिस पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाएगा। पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स को तभी नियमित किया जाएगा जब वे इन पदों के लिए तय एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को पूरा करते हैं। कॉन्ट्रैक्चुअल सर्विस रूल्स के दायरे में वे ही संविदाकर्मी आएंगे जो तय योग्यता पूरी करते हैं।

Web Title: Rajasthan government made more than 31000 contract workers regular 18500 on 9 years and 32000 on 18 years of service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे