राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया तोहफा

By रामदीप मिश्रा | Published: February 22, 2019 05:00 PM2019-02-22T17:00:06+5:302019-02-22T17:00:06+5:30

अशोक गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर की वृद्धि 1 जनवरी, 2019 से लागू की है। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी और 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

Rajasthan government increases dearness allowance of state employees | राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया तोहफा

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया तोहफा

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार (22 फरवरी) को लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत दर में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है।

बताया गया है कि अशोक गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर की वृद्धि 1 जनवरी, 2019 से लागू की है। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी और 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।

वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। इस वृद्धि के बाद भत्ता बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा। 

जनवरी और फरवरी माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी और 1 मार्च, 2019 से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जायेगा। 

पेंशनरों और 1 जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा। इस वृद्धि से राज्य सरकार पर वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 1435 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। 

Web Title: Rajasthan government increases dearness allowance of state employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे