राजस्थान: किसानों का भूमि समाधि आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, मुआवजा मिलने तक नहीं रुकेगा

By धीरेंद्र जैन | Published: January 26, 2020 07:02 AM2020-01-26T07:02:35+5:302020-01-26T07:04:52+5:30

किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को दौसा कलक्टर लोकेश मीना, एएसपी अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनसे बात की, लेकिन उन्होंने और किसानों ने मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।

Rajasthan: Farmers' land samadhi movement continues for third day, will not stop till compensation | राजस्थान: किसानों का भूमि समाधि आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, मुआवजा मिलने तक नहीं रुकेगा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो, सोर्स- फेसबुक)

Highlightsदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में आने वाली भूमि का किसानों को बाजार भाव से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शुरू हुआ जमीन समाधि आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी रहा।राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा सहित 101 आन्दोलनकारी किसानों ने सर्द रात खुले आसमान के नीचे बिताई और वहीं खाना खाया।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में आने वाली भूमि का किसानों को बाजार भाव से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शुरू हुआ जमीन समाधि आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा सहित 101 आन्दोलनकारी किसानों ने सर्द रात खुले आसमान के नीचे बिताई और वहीं खाना खाया।

किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को दौसा कलक्टर लोकेश मीना, एएसपी अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनसे बात की, लेकिन उन्होंने और किसानों ने मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। सांसद ने खुद के लिए 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर उसमें आंदोलन शुरू किया।

आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे सांसद मीणा ने कहा कि प्रदेश के किसानों को हाइवे के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का बाजार भाव से मुआवजा देने, सर्दी में रात्रि मंे सिंचाई करते समय प्रदेश के 40 किसानों की मौत होने पर उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये की राशि का मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। महिलाओं और किसानों ने आंदोलन स्थल पर ही सर्द रात गुजारी और वहीं खाना बनाकर खाया। आंदोलन स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।

विधायक मुरारीलाल मीना ने आश्वासन दिया कि वे किसानों के साथ हैं और भूमि के मुआवजे सहित अन्य सभी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

Web Title: Rajasthan: Farmers' land samadhi movement continues for third day, will not stop till compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे