राजस्थान: जयपुर में विस्फोटक का जखीरा बरामद, 100 जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर मिले

By धीरेंद्र जैन | Published: November 6, 2019 05:05 AM2019-11-06T05:05:48+5:302019-11-06T05:05:48+5:30

जहां से विस्फोटक बरामद हुआ है वह स्थान बंधे के बालाजी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। क्राइम ब्रांच की टीम को 120 किलो जिलेटिन की छड़ें, अमोनियम नाइट्रेट, 50 डेटोनेटर, 30 मीटर डेटोनेटर वायर, दो पावर सप्लाई स्टार्टर, और एक सिलेण्डर बरामद हुए हैं।

Rajasthan: explosives recovered in Jaipur, 100 gelatin sticks and detonators found | राजस्थान: जयपुर में विस्फोटक का जखीरा बरामद, 100 जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर मिले

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजयपुर ग्रामीण की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।यह विस्फोटक मंदिर के समीप एक खाली भूखंड में बंद कमरें में जमा किया गया था।

जयपुर ग्रामीण की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह विस्फोटक मंदिर के समीप एक खाली भूखंड में बंद कमरें में जमा किया गया था। पुलिस को कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक जिलेटिन की छडें, डेटोनेटर, ब्लास्ट करने के फ्यूज सहित  काफी सामग्री बरामद हुई है।

कार्रवाई जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की गठित टीम द्वारा की गई। मुखबिर की सूचना पर टीम ने जोबनेर के बंधे के बालाजी के समाने एक प्लाॅट पर दबिश दी। यहां बंद कमरे की कुंदी को हथोडे़ से तोड़कर जब टीम गोदामनुमा कमरे में पहुंची तो वहां भारी मात्रा में विस्फोटक पड़ा देखकर चैंक गई। पुलिस ने मामले में किसी संधिग्ध को भी पकड़ा है। पुलिस जांच में जुट गई है कि यह विस्फोटक अवैध खनन के लिए लाया गया था या किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए।

जहां से विस्फोटक बरामद हुआ है वह स्थान बंधे के बालाजी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। क्राइम ब्रांच की टीम को 120 किलो जिलेटिन की छड़ें, अमोनियम नाइट्रेट, 50 डेटोनेटर, 30 मीटर डेटोनेटर वायर, दो पावर सप्लाई स्टार्टर, और एक सिलेण्डर बरामद हुए हैं। पुलिस अब इस प्रकार के अवैध विस्फोटक पदार्थों के कारोबारियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस से साझा करें, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Web Title: Rajasthan: explosives recovered in Jaipur, 100 gelatin sticks and detonators found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे