राजस्थान चुनाव: शरद यादव की फिर फिसली जुबान, कहा-मोटी हो गईं हैं वसुंधरा

By स्वाति सिंह | Published: December 6, 2018 06:08 PM2018-12-06T18:08:53+5:302018-12-06T18:08:53+5:30

इस बयान के बाद शरद यादव का यह वि़डियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इसके बाद से उनकी खूब आलोचना शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Rajasthan elections: Sharad Yadav comment on Vasundhara raje says she become fat need rest, Video goes viral | राजस्थान चुनाव: शरद यादव की फिर फिसली जुबान, कहा-मोटी हो गईं हैं वसुंधरा

राजस्थान चुनाव: शरद यादव की फिर फिसली जुबान, कहा-मोटी हो गईं हैं वसुंधरा

Highlightsइस बयान के बाद शरद यादव का यह वि़डियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।इस वीडियो में उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अभद्र टिप्पणी की है।

राजस्थानविधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। इसी बीच लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने सीएम वसुंधरा को मोटी कहा है। दरअसल, बुधवार को राजस्थान के मुंडावर में शरद यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गईं हैं, बहुत मोटी हो गईं हैं, पहले पतली थीं।

इस बयान के बाद शरद यादव का यह वि़डियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इसके बाद से उनकी खूब आलोचना शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गौरतलब है कि शरद यादव अपने बयानों को लेकर पहले भी आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं।इससे पहले जनवरी 2017 में उन्होंने पटना की एक रैली में कहा था कि वह वोट की इज्जत बेटी की इज्जत से बड़ी होती है। हालांकि इस पर विवाद होने के बाद यादव ने सफाई भी दी।उन्होंने अपने सफाई में कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि जैसे बेटी से प्यार करते हैं, वैसा ही प्यार वोट से भी करना चाहिए। 

बता दें कि राजस्थान में मतदान सात दिसंबर को होगा जिसमें राज्य के चार करोड़ से ज्यादा मतदाता 2274 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों के लिये 189 महिला उम्मीदवारों सहित 2274 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिये चुनावी मैदान में उतरे हैं। अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

बीजेपी शासित राज्य में शुरूआती चुनावी प्रचार में किसानों, भ्रष्टाचार, युवाओं के मुद्दे छाए रहे और जैसे जैसे चुनाव नजदीक आये हिन्दुत्व, भारत माता, भगवान हनुमान की जाति जैसे मुद्दे चुनावी प्रचार के दौरान सामने आए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के हिन्दूवादी नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बसपा प्रमुख मायावती सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने लगातार चुनाव प्रचार किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के नाथद्वारा सीट से उम्मीदवार सी पी जोशी ने पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी कर विवाद पैदा किया था, उसके बाद सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और प्रधानमंत्री ने अपनी रैलियों में लोगों से पूछा कि था कि ।।क्या आप जाति के आधार पर वोट करेंगे और कांग्रेस को विकास की जगह जातिवाद की बात करने का आरोप लगाया था।

Web Title: Rajasthan elections: Sharad Yadav comment on Vasundhara raje says she become fat need rest, Video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे