राजस्थान चुनाव: अलवर में बरसे राहुल गांधी, कहा- भारत माता की जय बोलकर अंबानी के लिए काम करते हैं मोदी

By भाषा | Published: December 5, 2018 12:23 AM2018-12-05T00:23:09+5:302018-12-05T00:23:09+5:30

Rajasthan elections: Rahul Gandhi address in Alwar, said PM Modi Says Bhai Mata Ki jai and worling for Ambani | राजस्थान चुनाव: अलवर में बरसे राहुल गांधी, कहा- भारत माता की जय बोलकर अंबानी के लिए काम करते हैं मोदी

राजस्थान चुनाव: अलवर में बरसे राहुल गांधी, कहा- भारत माता की जय बोलकर अंबानी के लिए काम करते हैं मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी अपने हर भाषण में भारत माता की जय बोलते हैं, लेकिन काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश के कुछ प्रमुख उद्योगपतियों ने ही मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. यहां चुनावी रैली में अपने भाषण के शुरू से ही आक्रामक दिख रहे राहुल ने सबसे पहले रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घेरा.

उन्होंने अलवर के चार बेरोजगार युवाओं द्वारा एक साथ आत्महत्या किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ''अगर आपने रोजगार दिया तो हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार अलवर में चार युवाओं ने एक साथ आत्महत्या क्यों की ?'' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा ''आप अनिल अंबानी को रोज फोन करते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इन चारों युवाओं के परिवार को भी फोन किया ?''इसके साथ ही राजस्थान में सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करने तथा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम करने का वादा भी राहुल ने अपनी इस सभा में किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर भाषण में मोदी कहते हैं, भारत माता की जय, और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए.

उन्हें अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए अनिल अंबानी की जय, मेहुल चौकसी की जय, नीरव मोदी की जय,ललित मोदी की जय से.''राहुल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी भारत माता की बात करते हैं,तो आप किसानों को कैसे भूल गए? आपने 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया मगर अलवर और राजस्थान के किसानों का आपने एक रुपया भी माफ नहीं किया.'' उन्होंने कहा, ''राजस्थान की सरकार को कोई उद्योगपति नहीं बना रहा है, राजस्थान की सरकार को किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार बनाने जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की जैसे ही सरकार आएगी, दस दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा.''

केंद्र की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना पर साधा निशाना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी हर भाषण में कहते हैं कि हर महिला को गैस सिलेंडर दिया लेकिन यह नहीं कहते कि पहले यह सिलेंडर साढे़ तीन सौ रूपये का मिलता था, अब हजार रुपए में देता हूं और पहले कांग्रेस पार्टी जो केरोसिन देती थी वह भी छीन लिया.''

Web Title: Rajasthan elections: Rahul Gandhi address in Alwar, said PM Modi Says Bhai Mata Ki jai and worling for Ambani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे