राजस्थान चुनाव: BJP ने मानवेंद्र सिंह को बताया 'दल बदलने वाला', कहा- मतदाता वहीं वापस भेजेंगे जहां से वह आते हैं

By भाषा | Published: December 3, 2018 01:25 AM2018-12-03T01:25:47+5:302018-12-03T01:25:47+5:30

Rajasthan elections: BJP told Manvendra Singh 'party changer', said- Voters will send back where they come from | राजस्थान चुनाव: BJP ने मानवेंद्र सिंह को बताया 'दल बदलने वाला', कहा- मतदाता वहीं वापस भेजेंगे जहां से वह आते हैं

राजस्थान चुनाव: BJP ने मानवेंद्र सिंह को बताया 'दल बदलने वाला', कहा- मतदाता वहीं वापस भेजेंगे जहां से वह आते हैं

झालावाड़ से भाजपा के सांसद दुष्यंत सिंह ने मानवेंद्र सिंह को 'दल बदलने वाला' करार देते हुए कहा कि झालरापाटन सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार 'पैराशूट प्रत्याशी' हैं और मतदाता उन्हें वापस वहीं भेज देंगे, जहां से वह आते हैं. दुष्यंत सिंह झालरापाटन सीट पर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं अपनी मां और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चुनाव प्रचार अभियान संभाल रहे हैं.दुष्यंत ने कहा कि वसुंधरा राजे ने विधानसभा क्षेत्र में बहुत मेहनत की है और उनके द्वारा यहां किए गए विकास के कार्य 'असाधारण' हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में झालावाड़ और बारन में बड़े बदलाव आए हैं. वसुंधरा राजे के लिए मतदाता उनके परिवार की तरह हैं और यही परिवार वास्तव में उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहा है. सांसद ने कहा कि उनके मां द्वारा किए गए विकास संबंधी कार्यों के उलट, मानवेंद्र सिंह झालावाड़ से 700-800 किलोमीटर दूर से आते हैं. मानवेंद्र सिंह कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) द्वारा यहां भेजे गए हैं. कुछ महीने पहले कांग्रेस अध्यक्ष जब यहां आए थे तो उन्होंने मंच से कहा था कि वह राजस्थान में बाहर का कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे.

दुष्यंत ने कहा ''लेकिन मानवेंद्र को झालरापाटन में पैराशूट उम्मीदवार बनाया गया. इसलिए हमारे मतदाता, जो हमारा परिवार हैं, यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मानवेंद्र को वहीं वापस भेज दिया जाए, जहां से वह आते हैं.'' मानवेंद्र सिंह भाजपा के पूर्व नेता जसवंत सिंह के बेटे हैं. भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने के कुछ सप्ताह बाद ही सिंह को पार्टी ने राजे के खिलाफ खड़ा किया है.दुष्यंत से जब दोनों उम्मीदवारों के बीच राजपूत वोट बंटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' मेरी दादी क्षत्रिय थीं और मेरी मां राजपूत हैं. अपने विरोधी के उलट मेरी मां सभी समुदाय में विश्वास रखती हैं और सभी 36 समुदाय मुख्यमंत्री के लिए मतदान करेंगे.''

राजस्थान की मौजूदा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में मतदाताओं से सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह किसे वोट देना चाहते हैं, उस सरकार को जो जाने वाली है या उसे जो आने वाली है. सिंह की पूरे दिन चलने वाली चुनावी रैलियों और सभाओं में उक्तसवाल पूछते हुए पोस्टर लगे हुए हैं. उनका दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर है और पार्टी के सत्ता में आने को लेकर कोई शंका नहीं है. गांवों में अपने प्रचार अभियान के दौरान सिंह जनता को याद दिलाना नहीं भूलते कि वसुंधरा सरकार में उनकी हालत कितनी खराब है. देवची गांव में वह लोगों से कहते हैं, अगर 'वीआईपी सीट' के गांव की हालत ऐसी है तो बाकियों की कैसी होगी.

Web Title: Rajasthan elections: BJP told Manvendra Singh 'party changer', said- Voters will send back where they come from

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे