राजस्थान चुनावः बीजेपी हारे या जीते, मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: December 8, 2018 01:19 PM2018-12-08T13:19:42+5:302018-12-08T13:19:42+5:30

Rajasthan Vidhan Sabha Exit poll: यह केन्द्र की मोदी सरकार का प्री-एग्जाम टेस्ट था. मतलब, राजस्थान में भाजपा की हार, पीएम मोदी टीम की हार है.

Rajasthan elections: BJP lost or won, the reverse counting of Modi government has started? | राजस्थान चुनावः बीजेपी हारे या जीते, मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है?

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsएग्जिट पोल के आंकड़े राजस्थान में भाजपा की विदाई का संदेश दे रहे हैं. यदि राजस्थान में भाजपा हारी, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? यह बड़ा प्रश्न है

एग्जिट पोल के आंकड़े राजस्थान में भाजपा की विदाई का संदेश दे रहे हैं, लेकिन अभी भी भाजपा समर्थकों को उम्मीद है कि कोई चमत्कार हो जाए और वसुंधरा राजे सरकार बच जाए. यदि राजस्थान में भाजपा हारी, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? यह बड़ा प्रश्न है. इस मामले में सीएम वसुंधरा राजे सुरक्षित घेरे में हैं कि राजस्थान में एक बार भाजपा तो दूसरी बार कांग्रेस आती रहीं हैं. इसके अलावा यह चुनाव पूरी तरह से केन्द्र सरकार के मुद्दों पर फोकस रहा, लिहाजा यह माना जा रहा है कि यह केन्द्र की मोदी सरकार का प्री-एग्जाम टेस्ट था. मतलब, राजस्थान में भाजपा की हार, पीएम मोदी टीम की हार है.

अब, अगर राजस्थान में भाजपा जीत भी जाती है तो भी पिछली बार की जीत को दोहराना मुश्किल है. इस स्थिति में भी लोकसभा चुनाव में भाजपा के कदम हार की ओर ही बढ़ेंगे, क्योंकि पिछली बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 में से 25 सीटें जीत लीं थी, जो अब मिलना संभव नहीं है. अलबत्ता, इन सीटों की कमी, केन्द्र में भाजपा के एकल बहुमत- 272 सीट, पर सवालिया निशान जरूर लगा देंगी.

सबसे बड़ा खतरा यह है कि मोदी मैजिक खत्म हो गया है. जनता अब न तो पीएम मोदी के वादों पर भरोसा कर पा रही है और न ही उनके इरादों पर विश्वास कर पा रही है. हो सकता है कि प्रादेशिक चुनावों में हार से सबक ले कर केन्द्र सरकार कुछ जनप्रिय निर्णय ले, लेकिन ऐसे निर्णय जनता को कितना प्रभावित कर पाएंगे, यह कहना मुश्किल है. करीब साढ़े चार साल के दर्द पर साढ़े चार माह की दवा बहुत ज्यादा असर दिखा पाएगी, ऐसा लगता नहीं है.

आम चुनाव- 2019 में कामयाबी को लेकर भाजपा के सामने अब कई प्रश्न जरूर हैं, लेकिन यदि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनती है तो कांग्रेस के सामने भी कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल दस दिन में किसानों की कर्ज माफी का है. यही नहीं, आम चुनाव- 2019 तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार जनता का दिल जितने में कितनी कामयाब रहती है, यह भी कोई कम चुनौती नहीं है!

English summary :
Rajasthan Vidhan Sabha Exit poll figures are showing that BJP is loosing in Rajasthan assembly elections 2018 and Congress is leading. Now the big question is who will be responsible for the big loss of BJP in assembly election 2018 if Bharatiya Janata Party looses. This Vidhan Sabha Chunav just before Lok Sabha Chunav is seen as a test of Modi government.


Web Title: Rajasthan elections: BJP lost or won, the reverse counting of Modi government has started?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे