दिग्गज बीजेपी नेता की बहू का दावा, वसुंधरा राजे को जीतने नहीं देंगे मेरे पतिदेव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 25, 2018 06:08 IST2018-11-25T06:08:52+5:302018-11-25T06:08:52+5:30

दिग्गज बीजेपी नेता की बहू ने विश्वास जताया कि उनके पति इस सीट पर जीत हासिल करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि लोग 'मां और बेटा' (राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह) के खिलाफ क्रोध से भरे हुए हैं.

Rajasthan Election: Manvendra wife chitra Singh taking charge of campaign against Vasundhara | दिग्गज बीजेपी नेता की बहू का दावा, वसुंधरा राजे को जीतने नहीं देंगे मेरे पतिदेव

फाइल फोटो

राजस्थान में झालरापाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का कहना है कि झालरापाटन सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि मानवेंद्र सिंह ही वहां से जीत हासिल करेंगे. वह अपने पति के साथ उस विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चला रही हैं.वसुंधरा राजे पिछली तीन बार से झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्त्व कर रही हैं.

चित्रा सिंह ने कहा कि वह हर दरवाजे पर जा रही हैं और महिलाओं से मिल रही हैं, जिनसे वह मानवेंद्र सिंह के पक्ष में वोट डालकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी को जाहिर करने की अपील कर रही हैं. मानवेंद्र सिंह भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन में संघर्ष काफी कड़ा होगा, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि उनके पति इस सीट पर जीत हासिल करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि लोग 'मां और बेटा' (राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह) के खिलाफ क्रोध से भरे हुए हैं.

चित्रा सिंह ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि क्षेत्र की भूमि काफी उपजाऊ है और यह स्थान उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल है, लेकिन न ही किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम मिला है और न ही उद्योग स्थापित किए गए. उन्होंने दावा किया कि पूरे क्षेत्र को उपेक्षित छोड़ दिया गया है और कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई, तो वे उद्योग स्थापित कर और कृषि उद्योग को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे.

चित्रा ने कहा, ''पांच दिन पहले जब हम यहां पहली बार आए थे, तब हम भी एक नया चेहरा थे, लेकिन लोग हमारा बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं.'' राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा मानवेंद्र सिंह हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा कि लोग राजे के खिलाफ अपने गुस्से को वोट में तब्दील करें. मानवेंद्र सिंह ने कहा, ''मुझे प्रचार अभियान के दौरान लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. वे राज्य सरकार के खिलाफ काफी गुस्से में हैं.''

Web Title: Rajasthan Election: Manvendra wife chitra Singh taking charge of campaign against Vasundhara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे