राजस्थान चुनावः BJP को लगा बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक सुरेंद्र गोयल ने दिया इस्तीफा
By धीरज पाल | Updated: November 12, 2018 19:32 IST2018-11-12T19:31:15+5:302018-11-12T19:32:35+5:30
मीडिया रिपोर्ट्स के मानना है कि भाजपा का टिकट कटने के बाद अब निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी किया था।

राजस्थान चुनावः BJP को लगा बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक सुरेंद्र गोयल ने दिया इस्तीफा
राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों के सदस्यों का हेर-फेर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में मंत्री व बीजेपी विधायक सुरेंद्र गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की जारी हुई पहली सूची में प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेन्द्र गोयल का टिकट काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र गोयल जैतारण विधानसभा क्षेत्र से टिकट ने मिलने से नाराज थे।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मानना है कि भाजपा का टिकट कटने के बाद अब निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी किया था। इस लिस्ट में सुरेंद्र गोयल का टिकट काट दिया गया। दरअसल चार माह पहले जैतारण में हनुमान जंयती के अवसर पर दो समुदायों में विवाद हुआ था।
Rajasthan Minister and #BJP MLA Surendra Goyal resigns from primary membership of BJP pic.twitter.com/FhShpojctx
— ANI (@ANI) November 12, 2018
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 131 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार रात को ये लिस्ट पेश की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है। सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश में नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जाएगा जो 19 नंवबर तक चलेगा। रविवार शाम को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद ये लिस्ट जारी हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं।