भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार (14 नवंबर) को जारी कर दी। पहली सूची में जहां 131 प्रत्याशी घोषित किए गए थे वहीं बुधवार को 31 और प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है। राज्य में 200 विधानसभा सीटें हैं। बची हुई 38 सीटों पर भाजपा की तरफ से नाम तय होने बाकी हैं।
उधर, कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की। वहीं, मालवीय नगर सीट से चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को टिकट मिल गया है। इसी तरह उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को झोटवाड़ा सीट से टिकट मिल गया है।
केशवरायपाटन से मंत्री बाबूलाल वर्मा, रतनगढ़ से राजकुमार रिणवा, बांसवाड़ा से धन सिंह रावत, गढ़ी से पूर्व मंत्री जीतमल खांट, रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा, चाकसू से लक्ष्मीनारायण बैरवा, हिंडोन से राजकुमारी, कठूमर से मंगला राम, बसेडी से रानी सिलोटिया, चैहटन से तरूण कागा, जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी, पोकरण शैतान सिंह, अनूपगढ़ शिमला बावरी, संगरिया से कृष्ण कडवा, गीता वर्मा, बस्सी से अवंती को सूची में कोई जगह नहीं मिल पाई है।
ये हैं उम्मीदवारों के नाम
1- श्रीगंगानगर से विनीता आहूजा2- अनूपगढ़ (एससी) से संतोष बावरी3- संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपीणी4- बीकानेर (पश्चिम) से गोपाल जोशी5- श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत6- नोखा से बिहारलाल बिश्नोई7- रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि8- सीकर से रतन जलधारी9- दूदू से प्रेमचंद बैरवा10- झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत11 - मालवीय नगर से कालीचरण सराफ12- बगरू (एससी) से कैलाश वर्मा13- बस्सी (एसटी) से कन्हैयालाल मीणा14- चाकसू (एससी) से रामोतार बैरवा15- रामगढ़ से सुखवंत सिंह16- कठूमर से बाबूलाल मैनेजर17- बसेड़ी (एससी) से छितरिया जाटव18- राजाखेड़ा से अशोक शर्मा19- हिण्डौन (एससी) से मंजू खैरवाल20- सिकराय (एससी) से विक्रम बंसीवाल21- जैसलमेरसे सांगसिंह भाटी22- पोकरण से प्रताप पुरी23- शिव से खुमाण सिंह24- चैहटन से आदूराम मेघवाल25- गढ़ी (एसटी) से कैलाश मीणा26- बांसवाड़ा (एसटी) से अखड़ू महीरा27- कपासन से अर्जुन जीनगर28- नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह29- जहाजपुर से गोपीचंद मीणा30- केशवराय पाटन से चंद्रकांता मेघवाल31- डग से कालूलाल मेघवाल