राजस्थान चुनावः फर्जी मतदान को लेकर भिड़े BJP और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर हुई पत्थरबाजी 

By रामदीप मिश्रा | Published: December 7, 2018 03:07 PM2018-12-07T15:07:43+5:302018-12-07T15:08:03+5:30

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान आयोजित हो रहे हैं। राज्य में 4 करोड़ 74 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 2274 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

rajasthan election 2018: bjp and independent candidates suporter fought in churu ratangarh | राजस्थान चुनावः फर्जी मतदान को लेकर भिड़े BJP और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर हुई पत्थरबाजी 

राजस्थान चुनावः फर्जी मतदान को लेकर भिड़े BJP और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक, जमकर हुई पत्थरबाजी 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आज मतदान कराया जा रहा है। इस बीच सूबे के चूरू जिले के रतनगढ़ में दो प्रत्याशियों के समर्थकों की आपस में भिड़ने की सूचना सामने है, जिसमें दोनों ओर से मारपीट की गई है। इस मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आई हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी ने आरोप बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, रतनगढ़ के गांव छोटा खुडेरा में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक फर्जी मत डालने का विरोध बीजेपी ने किया था, जिसके बाद बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए और एक-दूसरे में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

इधर, मामले को लेकर बीजेपी प्रत्याशी अभिनेश महर्षि ने प्रशासन व पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए है। साथ ही साथ प्रशासन बूथ कैप्चरिंग की भी बात कही है। हालांकि मामला शांत हो गया है और वोटिंग लगातार जारी है। मतदाता अपने मताधिकार के शांति से इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपको बता दें, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान आयोजित हो रहे हैं। राज्य में 4 करोड़ 74 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 2274 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित किया जा चुका है। वहां के लिये नये सिरे से तारीखों का ऐलान किया जायेगा। 

बीजेपी ने सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं वहीं कांग्रेस ने 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस ने 4 सीटें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को दे दिया। बसपा ने 191 सीटों पर उम्मीदार घोषित किये तो आम आदमी पार्टी ने 143 सीटों पर। सीपीआई 16, सीपीएम 28, भारत वाहिनी पार्टी 63 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 56 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Web Title: rajasthan election 2018: bjp and independent candidates suporter fought in churu ratangarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे