दुबई एक्सपो में राजस्थान प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों से की चर्चा

By भाषा | Updated: November 14, 2021 22:37 IST2021-11-14T22:37:06+5:302021-11-14T22:37:06+5:30

Rajasthan delegation interacts with investors at Dubai Expo | दुबई एक्सपो में राजस्थान प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों से की चर्चा

दुबई एक्सपो में राजस्थान प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों से की चर्चा

जयपुर, 14 नवंबर राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने दुबई एक्सपो में विभिन्न निवेशकों के साथ अलग-अलग बैठक कर राज्य में निवेश की संभावना पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने दुबई वाणिज्य मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें राज्य में निवेश की संभावना से अवगत कराते हुए 24 और 25 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान’ में आमंत्रित किया गया।

एक सरकारी बयान के अनुसार कई निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जताई। लॉजिस्टिक, सिरेमिक, स्टोन, रियल एस्टेट, पर्यटन और कृषि क्षेत्रों से संबंधित 1500 करोड़ से अधिक के सहमति पत्रों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गये।

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बयान में बताया कि राज्य में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं और वन स्टॉप शॉप, रिप्स 2019, एमएसएमई एवं अन्य नीतियों के मद्देनजर 1500 करोड़ से अधिक के सहमति पत्रों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर हुए हैं तथा साथ ही मेडिकल, शिक्षा, आईटी, ऑटो, टेक्सटाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में मीणा के अलावा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, रीको ईडी रुकमणी रियार के साथ ही राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan delegation interacts with investors at Dubai Expo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे