राजस्थान में कोविडः नए संक्रमितों की संख्या 1900 के नीचे, जयपुर में 339 और जोधपुर में 296 मिले, मौत का आंकड़ा 1814

By धीरेंद्र जैन | Published: October 23, 2020 09:49 PM2020-10-23T21:49:34+5:302020-10-23T21:49:34+5:30

प्रदेश में एक्टिव मामलों में भी काफी तेजी से कमी आ रही है। अब प्रदेश में कुल आंकड़ा 1,82,570 हो गया है। शुक्रवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 339 मामले जयपुर में सामने आए।

Rajasthan covid Number new infected 1900 339 Jaipur 296 Jodhpur death toll 1814 | राजस्थान में कोविडः नए संक्रमितों की संख्या 1900 के नीचे, जयपुर में 339 और जोधपुर में 296 मिले, मौत का आंकड़ा 1814

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 30665 मामले राजधानी जयपुर में है।

Highlightsराजसमंद में 10, चितौडगढ़ में 10, धौलपुर में 7, झालावाड़ में 7़, सिरोही में 5 और करौली में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं।अब राजस्थान में कुल 17775 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  संक्रमितों में से कुल 162981 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1814 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है।

जयपुरः राजस्थान में आज लगातार चैथे दिन नये संक्रमितों का आंकड़ा 2000 से कम आया है, वहीं आज यह संख्या और कम होकर 1815 ही रह गई है। साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामलों में भी काफी तेजी से कमी आ रही है। अब प्रदेश में कुल आंकड़ा 1,82,570 हो गया है।

 

वहीं, प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 1814 पर पहुंच गया है। प्रदेश में शुक्रवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 339 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, जोधपुर में 296, बीकानेर में 217, अलवर में 112, श्रीगंगानगर में 93, सीकर में 88, अजमेर में 76, भरतपुर में 71, उदयपुर में 59, कोटा में 54, नागौर में 48, पाली में 46, झुंझुनूं में 39, जालोर में 35, चूरू में 33, बाडमेर में 29, भीलवाड़ा में 27, हनुमानगढ़ में 24, सवाई माधोपुर में 16, प्रतापगढ़ में 16, डूंगरपुर में 15, जैसलमेर में 15, दौसा में 12, बूंदी में 11, राजसमंद में 10, चितौडगढ़ में 10, धौलपुर में 7, झालावाड़ में 7़, सिरोही में 5 और करौली में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 35 लाख 87 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 1,82570 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 162981 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1814 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 17775 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 30665 मामले राजधानी जयपुर में है। वहीं मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में 27396 मरीज मिल चुके हैं। जबकि अलवर में 14100, बीकानेर में 11888, कोटा में 10610, अजमेर में 9201, पाली में 6989, उदयपुर में 6464, भीलवाड़ा में 5742, भरतपुर में 5516, सीकर में 5483, नागौर में 4968, धौलपुर में 3273, जालौर में 3398, बाड़मेर में 3225 और झालावाड़ में 2598 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, चूरू में 2721, श्रीगंगानगर में 2940, डूंगरपुर में 2436, सिरोही में 2329, राजसमंद में 2352, झुंझुनूं में 2525, चित्तौड़गढ़ में 2172, टोंक में 1690, बांसवाड़ा में 1479, बारां में 1463, बूंदी में 1417, दौसा में 1487, हनुमानगढ़ में 1432, जैसलमेर में 1126, सवाई माधोपुर में 1107, और प्रतापगढ़ में 911 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1814 मरीजों की जान भी जा चुकी है। 

Web Title: Rajasthan covid Number new infected 1900 339 Jaipur 296 Jodhpur death toll 1814

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे