Rajasthan Coronavirus Update: संक्रमण के 58 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 2,141 हुई, अब तक 35 की मौत, जानें किस जिले में कितने केस
By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 11:02 IST2020-04-26T10:03:56+5:302020-04-26T11:02:16+5:30
राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गई। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गई।

राजस्थान में संक्रमण के 58 नए मामले आए सामने।
जयपुर। राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गई। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गई। उन्होंने बताया कि संक्रमण के 58 नए मामलों में से नागौर में 20, जोधपुर में 15, अजमेर में 11, जयपुर में सात, कोटा में तीन, झालावाड—हनुमानगढ़ में एक-एक मरीज पाए गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 35 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
58 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today so far- 11 in Ajmer, 1 each in Hanumagarh and Jhalawar,15 in Jodhpur, 7 in Jaipur, 3 in Kota and 20 in Nagaur. The total number of positive cases in the state stands at 2141: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/YQWN2Bxvzw
— ANI (@ANI) April 26, 2020
राजस्थान में प्लाज्मा थेरेपी की तैयारी, आईसीएमआर से अनुमति का इंतजार
कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी के कारगर सिद्ध होने के समाचारों के बीच राजस्थान सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी की तैयारी कर ली है और उसे अब सिर्फ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति मिलने का इंतजार है। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए राज्य में प्लाज्मा थेरेपी की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों की टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार ने अनुमति के लिए आईसीएमआर को लिखा है।
अनुमति मिलते ही प्रदेश में (कोविड-19 के लिए) प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो जाएगी।’’ डॉ. शर्मा ने बताया कि प्लाज्मा चढ़ाने के लिए चिकित्सकों की टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों के रक्त के नमूने ले लिये हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए व्यक्ति का प्लाज्मा लेकर गंभीर या स्टेज-टू के मरीजों के इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की अनुमति के साथ सरकार लोगों का इस तरीके से इलाज शुरू कर देगी। मंत्री ने कहा कि सरकार वैज्ञानिक तरीके से काम कर रही है, राज्य में जहां भी हॉटस्पॉट बने वहां सरकार ने वैज्ञानिक तरीके से काम करते हुए बढ़ते संक्रमण को रोकने की कोशिश की है। राज्य में पिछले सात दिन में संक्रमण का खतरा कम हुआ है।