राजस्थान में कोरोना के 177 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंची, जयपुर में फिर बढ़े केस

By गुणातीत ओझा | Published: May 16, 2020 03:34 PM2020-05-16T15:34:08+5:302020-05-16T15:34:08+5:30

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 177 और मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4924 हो गयी है। अकेले जयपुर में ही 122 नये मामले आए हैं जिनमें से 116 संक्रमित जयपुर की जिला जेल में मिले हैं।

Rajasthan coronavirus update 177 new cases number of infected patients reached close to 5 thousand cases increased again in Jaipur | राजस्थान में कोरोना के 177 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंची, जयपुर में फिर बढ़े केस

राजस्थान में कोरोना के 177 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंची

Highlightsराजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 177 और मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4924 हो गयी है। अकेले जयपुर में ही 122 नये मामले आए हैं जिनमें से 116 संक्रमित जयपुर की जिला जेल में मिले हैं।

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 177 और मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4924 हो गयी है। अकेले जयपुर में ही 122 नये मामले आए हैं जिनमें से 116 संक्रमित जयपुर की जिला जेल में मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे तक जयपुर में कुल 122, डूंगरपुर में 21, उदयपुर में नौ, भीलवाड़ा में छह, अजमेर में चार, सिरोही में दो और कोटा, झुंझुनू तथा भरतपुर में एक एक नया मामला सामने आया। जयपुर के 122 नये मामलों में से 116 तो जिला जेल से ही आए हैं। जयपुर शहर में अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या 1507 हो गयी है।

जयपुर जिला जेल में फैला कोरोना वायरस, 48 हुए संक्रमित

जयपुर की जिला जेल में 48 संक्रमित मिलने से जेल अधिकारियों में खलबली मच गयी है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे तक जयपुर में कुल 55, डूंगरपुर में 21, उदयपुर में नौ, सिरोही में दो और कोटा, झुंझुनू तथा भरतपुर में एक-एक नया मामला सामने आया। जयपुर के 55 नये मामलों में से 48 तो जिला जेल से ही सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते तीन दिन में लगातार एक ही दिन में 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गयी है। अकेले जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ ही 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर तथा जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Web Title: Rajasthan coronavirus update 177 new cases number of infected patients reached close to 5 thousand cases increased again in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे