लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद आज शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू, जानें नई गाइडलाइन

By विनीत कुमार | Updated: April 16, 2021 09:50 IST

Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। साथ ही कुछ नए सख्त गाइडलाइन भी सरकार की ओर से जारी किए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान मेें 16 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू, शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागूनई गाइडलाइन के अनुसार राजस्थान में सभी दुकानें शाम 5 बजे तक बंद कर दी जाएंगी सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी 16 से 30 अप्रैल तक बंद

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ो के बीच राजस्थान सरकार ने भी 16 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके तहत शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर-जरूरी कामों के लिए घर से निकलने पर पाबंदी होगी। वहीं, बाजार और दुकाने शाम 5 बजे तक बंद हो जाएंगी।

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 6,658 नए मामले सामने आए थे। वहीं 33 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक 3041 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राज्य में गुरुवार को बीकानेर और कोटा में 4-4 मौत हुई। वहीं अलवर, जयपुर, झालावार, जोधपुर और उदयपुर में भी तीन-तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई। नागौर और पाली से भी दो-दो लोगों की मौत की सूचना है। आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार इसके अलावा अजमेर, चित्तौड़गढ़, चुरु, जालौर और सीकर में एक-एक शख्स की जान चली गई।

बता दें कि पहले राजस्थान में केवल 10 शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन हालात देखते हुए अब इसे पूरे राज्य में लागू किया गया है। पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश बुधवार देर शाम लिया गया। राजस्थान में नाइट कर्फ्यू सहित नई गाइडलाइन क्या है, आईए आपको बताते हैं

1. सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी 16 से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

2. निजी समारोह जैसे शादी और दूसरे कामों में मेहमानों की संख्या अब घटाकर 50 कर दी गई है। ये सभी दिशा-निर्देश 16 अप्रैल से 31 मई के बीच लागू रहेंगे।

3. अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।

4. किसी सार्वजनिक, सोशल, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शिक्षण, सांस्कृतिक, धार्मिर आयोजन आदि की इजाजत किसी को नहीं मिलेगी।

5. धार्मिक जगहों पर भी पूजा केवल उससे संबंधित लोग करा सकेंगे। ऑनलाइन दर्शन जारी रहेंगे।

6. सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन के दूसरे ऐसे ही स्थान बंद रहेंगे। स्वीमिंग पूल और जिम वगैरह भी बंद रखे जाएंगे।

7. रेस्तरां, क्लब वगैरह 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। नाइट कर्फ्यू इन पर भी लागू होगा। हालांकि होम डिलीवरी की रात 8 बजे तक इजाजत रहेगी।

8. सभी सरकारी और निजी ऑफिस जहां 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं, वहां 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आ सकेंगे। अन्य लोगों को घर से काम करना होगा।

9. अगर किसी ऑफिस में पॉजिटिव केस आता है तो उसे अगले 72 घंटों के लिए बंद रखना होगा।

10. पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी पांबंदी लागू रहेगी।

11. एक ऑटोरिक्शा में ड्राइवर के अलावा केवल दो लोगों के बैठने की इजाजत होगी। वहीं चार पहियों वाली गाड़ी में ड्राइवर के अलावा बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत तक लोग सवारी कर सकते हैं।

12. बसों में केवल 50 फीसदी सवारी बैठेगी। किसी को खड़ा होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।    

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी