लाइव न्यूज़ :

राजस्‍थान चुनावः कांग्रेस ने चली बड़ी चाल, वसुंधरा राजे के खिलाफ कद्दावर बीजेपी नेता के बेटे को उतारा, आडवाणी के हैं खास

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: November 17, 2018 15:07 IST

Rajasthan assembly elections: मानवेंद्र सिंह, कद्दावर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जसवंत सिंह के बेटे हैं। उन्होंने राजस्‍थान चुनाव के ऐन पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की थी।

Open in App

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बड़ी चाल चलते हुए वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ मानवेंद्र सिंह को उतारा है। वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ती हैं। उन्होंने शनिवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया। इसके ठीक बाद कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए मानवेंद्र ‌सिंह को उनके सामने उतार दिया।

मानवेंद्र सिंह, कद्दावर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जसवंत सिंह के बेटे हैं। उन्होंने राजस्‍थान चुनाव के ऐन पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की थी। मानवेंद्र के पिता अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री समेत कई अहम पदों पर रहे हैं।

जसवंत सिंह दिग्गज बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के बेहद करीबी रहे हैं। वे आज भी कुछ-कुछ समय में जसवंत सिंह को देखने उनके निवास पर जाते हैं। एक बयान में मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जब-जब आडवाणी उनके पिता को देखते हैं, तब रोने लगते हैं।

दोनों साथ में कई तरह के राजनैतिक उतार-चढ़ाव और कई तरह के काम किए हैं। मानवेंद्र सिंह का आरोप था कि बीजेपी अब उनके पिता के कामों की अनदेखी कर रही और उनकी पार्टी में उपेक्षा की जाती है। इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। अब कांग्रेस ने उन्हें वसुंधरा राजे के सामने उतार दिया है।

राजस्थान के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची
जसवंत सिंह, बीजेपी नेता

विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन से चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी की ओर से जारी सूची में सबसे प्रमुख नाम भाजपा से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह का है। वह झालावाड़ जिले की झालरापाटन सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चुनौती देंगे।

कांग्रेस ने गत 15 नवंबर की रात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में 152 उम्मीदवारों के नाम थे।

पहली सूची में कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सी पी जोशी को भी चुनाव मैदान में उतारा। गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट से, सचिन पायलट टोंक से और सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनाववसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत